ड्यूटी से लौट रहा था होमगार्ड, इसी दौरान हो गया ये दर्दनाक हादसा, स्कूटी समेत रामगंगा नदी (Ramganga River) में बहा होमगार्ड, खबर से परिवार में मचा कोहराम..
उत्तराखंड में आफत की बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है जहाँ तहा नदी नाले उफान पर है , और भूस्खलन से अधिकांश सड़कें बंद पड़ी है। ऐसे में एक खबर राज्य के अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया से आ रही है जहां एक होमगार्ड अपनी स्कूटी के साथ बड़े नाले में बह गया। अल्मोड़ा पुलिस के अनुसार होमगार्ड राकेश किरौला पुत्र मोहन सिंह किरौला निवासी ग्राम सोनगांव पोस्ट ऑफिस जयरामबाखल तहसील चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा जो थाना चौखुटिया में ड्यूटीरत था। बुधवार को ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह अपनी स्कूटी UK01C-7131 से अपने घर को जा रहा था। तभी वह नैगाड़ नाले के तेज बहाव में बह गया। उसकी स्कूटी रामगंगा नदी (Ramganga River) के समीप मिली, लेकिन होमगार्ड राकेश किरौला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया।
यह भी पढ़ें- उतराखण्ड : उफनती मंदाकिनी नदी में जा समाई कार, रेस्क्यू कर मिला चालक का शव
बता दें कि होमगार्ड की तलाश में थानाध्यक्ष चौखुटिया द्वारा स्थानीय पुलिस, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ एवं स्थानीय लोगों के साथ मिलकर लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है। लगातार सर्च अभियान के बाद भी राकेश किरौला का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है, फिलहाल खोजबीन लगातार जारी है।