Hrithik Roshan Dehradun Uttarakhand:: बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन पहुंचे देहरादून
Hrithik Roshan Dehradun Uttarakhand: उत्तराखंड की हसीन वादियों में पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता रितिक रोशन
उत्तराखंड की हसीन वादियों में क्रिकेटरों से लेकर फिल्मी हस्तियों की आवाजाही लगी रहती है। इसी बीच बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता ऋतिक रोशन बीते रविवार देहरादून पहुंचे। आपको बता दें कि जैसे ही ऋतिक रोशन विशेष चार्टर्ड विमान से जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे देखते ही देखते उनके फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई। जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से निकालने के बाद उन्होंने अपने प्रशंसकों के साथ फोटो ली इस बीच अपने चहेते अभिनेता को अपने शहर में देखकर उनके फैंस की खुशी का लेवल ही अलग था।(Hrithik Roshan Dehradun Uttarakhand)
यह भी पढ़िए:ऋषिकेश के युवा कला शिक्षक राजेश चन्द्र की क्लासरूम एक्टिविटी को UN से मिला प्रशंसा पत्र
फोटोग्राफी करने के बाद ऋतिक रोशन अपने कुछ साथियों के साथ कार से देहरादून शहर के लिए निकल गए।एयरपोर्ट सूत्रानुसार अभिनेता रितिक रोशन देहरादून में कल्याण ज्वेलर्स शॉप के उद्घाटन के सिलसिले में आए हुए थे और ज्वेलरी शॉप के उद्घाटन के बाद में मुंबई के लिए विशेष चार्टर्ड विमान से रवाना हो गए। बताते चलें कि देहरादून एयरपोर्ट में उनके आते ही सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़क नजर आई।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के TELEGRAM GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
