Roorkee bike accident : रुड़की में तेज रफ्तार छोटा हाथी ने बाइक सवार को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत, महिला समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल…
Roorkee bike accident: उत्तराखंड में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन कहर बनकर टूट रहे हैं। जिसकी अधिकांश वजह वाहनों की तेज रफ्तार है। वाहनों को तेज रफ्तार में दौडाना यातायात के नियमों का उल्लंघन है बावजूद इसके लोग वाहनों को तेज रफ्तार से सड़कों पर दौडाते हैं जो अन्य लोगों के लिए खतरनाक साबित होता हैं। ऐसा ही कुछ मामला हरिद्वार जिले के रुड़की से सामने आ रहा है जहां पर तेज रफ्तार हाथी वाहन ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मारी जिसके चलते बाइक चालक की मौत हो गई जबकि महिला समेत दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मैक्स पर गिरा भारी भरकम बोल्डर चालक की गई जिंदगी विडियो आई सामने
Roorkee road accident today अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार जिले के रुड़की शहर के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के माधोपुर हजरतपुर गांव के निवासी 35 वर्षीय दलीप अपनी पत्नी मीनाक्षी और 8 वर्षीय बेटे अभिनव तथा 9 वर्षीय बेटी अवनी के साथ बाइक पर सवार होकर अपने ससुराल उत्तर प्रदेश के कैलाशपुर जनपद सहारनपुर स्थित बेहेडेकी गांव गए हुए थे। जिसके चलते आज सोमवार को वे सभी बाइक से ही वापस अपने गांव लौट रहे थे लेकिन जैसे ही वे भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव के पास पहुंचे तो तभी तेज रफ्तार से आ रहे छोटा हाथी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके कारण वे सभी नीचे गिर गए। हादसा होता देख आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए घटना स्थल पर पहुंचे। लोगों को आता देख छोटा हाथी वाहन चालक अपना वाहन छोड़कर मौके पर फरार हो गया। इसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हुई और उन्होंने 108 की मदद से उपचार के लिए सभी को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने बाइक चालक दिलीप को मृत घोषित कर दिया जबकि 8 वर्षीय अभिनव की हालत नाजुक होता देख उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं 9 वर्षीय अवनी और मीनाक्षी का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस द्वारा छोटा हाथी वाहन को कब्जे में लिया गया है तथा चालक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सांप के डसने से 6 वर्षीय मासूम बच्ची की गई जिंदगी, परिजनों में मचा कोहराम