IAS Navneet Pandey DM Champawat: चम्पावत जिले के 23वें जिलाधिकारी की जिम्मेदारी संभालेंगे आईएएस नवनीत पांडेय, मिली मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले जिले की जिम्मेदारी….
लम्बी जद्होजहद के बाद आखिरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चम्पावत जिले को नया जिलाधिकारी मिल ही गया है। जी हां… उत्तराखण्ड शासन ने बीते रोज आदेश जारी कर आईएएस नवनीत पांडेय को चम्पावत जिले के 23वें जिलाधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। बता दें कि चम्पावत जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने यूएसए के हार्वर्ड विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय विकास के अध्ययन की पढ़ाई के लिए जाने की बात कहकर बीते 25 जुलाई को अपनी जिम्मेदारियों से त्यागपत्र दे दिया था। तभी से चम्पावत जिला, डीएम विहिन हो गया था। इस समयावधि में एडीएम हेमंत कुमार वर्मा को डीएम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। नवनियुक्त जिलाधिकारी नवनीत पांडेय चम्पावत जिले के 23वें डीएम के रूप में अपना पदभार ग्रहण करेंगे।(IAS Navneet Pandey DM Champawat)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के हुए तबादले चंपावत के डीएम बदले
अब शासन द्वारा आईएएस अधिकारी नवनीत पांडेय का तबादला करने से चम्पावत जिले को एक बार फिर पूर्णकालिक जिलाधिकारी मिल गया है। आपको बताते चलें कि नवनीत पांडेय 2015 बैच के अधिकारी हैं। बीते वर्ष ही उन्हें पीसीएस अफसर के पद से पदोन्नत कर आईएएस अधिकारी बनाया गया है। आईएएस अधिकारी नवनीत पांडेय अब तक समेकित बाल विकास परियोजना, शहरी विकास निदेशक की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। वह इससे पूर्व अल्मोड़ा जिले के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं।
यह भी पढ़ें- Kainchi Dham dress code: कैंची धाम मंदिर में ड्रेस कोड लागू फोन पर भी लगा प्रतिबंध…