Connect with us
Uttarakhand news: If you are planning to visit Nainital, then the boating price will increase by pocketing

नैनीताल

उत्तराखंड: नैनीताल घूमने का बना रहे हैं प्लान तो जेब कर ले भारी बढ़ेगा बोटिंग का किराया

Nainital boating price: बढ़ने जा रहा है नैनीताल में वोटिंग का किराया पहले से हो जाएगा  दोगुना

सरोवर नगरी नैनीताल में ग्रीष्मकालीन सीजन में सैलानियों की बहार लगी रहती है। नैनीताल आकर यदि बोटिंग ना की जाए तो यहां का टूर आधा अधूरा रह जाता है। अब नैनी झील मे बोटिंग करना पहले से महंगा हो गया है । यदि आप नैनीताल आकर सरोवर नगरी में बोटिंग का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अपनी जेब पहले से ही भारी कर ले। बता दें कि नैनीताल नगर पालिका द्वारा नौकायन शुल्क बढा दिया है। नैनी झील में बोटिंग करने का शुल्क दोगुना कर दिया गया है।(Nainital boating price)
यह भी पढ़िए:
उत्तराखंड की तृप्ति जोशी, अमेरिका की यूनिवर्सिटी में वैज्ञानिक के लिए चयनित प्रदेश का बड़ा मान

बताते चलें कि पहले नैनी झील का पूरा चक्कर लगाने के लिए ₹220 शुल्क देना पड़ता था लेकिन आप पूरा चक्कर लगाने के लिए नौकायन शुल्क ₹440 रुपए लिया जाएगा । अभी फिलहाल नया शुल्क लागू नहीं किया गया है लेकिन जल्द ही यह शुल्क लागू कर दिया जाएगा। झील का आधा चक्कर लगाने के लिए ₹110 शुल्क लिया जाएगा। वही इसके साथ ही पालिका द्वारा हर साल नाव के लाइसेंस के लिए 200 से बढाकर ₹400 तक वसूले जाएंगे।

More in नैनीताल

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!