Pauri Garhwal Mazar: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशन में हो रही है अतिक्रमित सरकारी भूमि पर धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने की कार्रवाई, कोटद्वार और देहरादून में गिराई गई दो मजारें..
राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के दिशा निर्देशों के क्रम में उत्तराखंड में जंगल की जमीन से धार्मिक अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में बीते सोमवार को पौड़ी गढ़वाल जिले के अंतर्गत आने वाले लैंसडोन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज के गिवायिस्रोत की आरक्षित वन भूमि पर करीब 60 वर्ष पुरानी मजार को ध्वस्त कर दिया है। बताया गया है विगत 18 वर्षों से मोहम्मद हनीफ नामक व्यक्ति यहां पीर बाबा गयासुदीन औलाये करीम शाह की मजार की देखभाल कर रहा था। इस दौरान वहां बड़ी संख्या में शासन प्रशासन मौजूद रहा।
(Pauri Garhwal Mazar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : हल्द्वानी में रह रहे कश्मीरी पंडित के इस परिवार ने बयां किया उस रात का अपना दर्द
इसी तरह देहरादून जिले के रानीपोखरी में घमंडपुर मार्ग से भी एक मजार के तोड़े जाने की खबर सामने आई है। बताया गया है कि रानीपोखरी में यह पक्की मजार वर्ष 2005- 06 में बनी थी। इस पक्की बड़ी मजार को बीते रोज सिंचाई विभाग ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया है। इस दौरान पुलिस प्रशासन व संबंधित अधिकारी भी मौजूद रहे। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी भूमि पर स्थित धार्मिक स्थलों को ध्वस्त करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। इसी क्रम में यह कारवाई की जा रही है।
(Pauri Garhwal Mazar)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड सरकार ने दी युवाओं को सौगात, अब स्कूल में ही बनेंगे स्थाई, जाति आदि प्रमाण पत्र