Champawat Kwarala lake incident:चंपावत के कोल्यारौ ताल में नहाने के दौरान दर्दनाक हादसा, 12वीं के छात्र की ताल मे डूबने से गई जिंदगी, परिजनों में कोहराम…
Champawat Kwarala lake incident उत्तराखंड मे गर्मियों के दौरान नदी और तालाबों में नहाना लोगों के लिए एक सामान्य गतिविधि होती है लेकिन अक्सर ये सामान्य गतिविधि कभी लोगों के लिए खतरनाक साबित हो जाती। जिसके चलते कई बार लोग नदी या तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और ताल या नदी में डूबकर अपनी जिंदगी गवा देते हैं। ऐसी ही कुछ हृदय विदारक घटना की खबर चंपावत जिले के कोल्यारौ ताल से सामने आ रही है जहाँ पर अपने दोस्तों के साथ नहाने गए कक्षा 12वीं में पढ़ने वाले छात्र की डूबकर मौत हुई है। इस घटना के बाद क्षेत्र में मौज मस्ती के लिए गए लोगों में गहरा सदमा लगा है वहीं छात्र के घर पर कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़िए:बागेश्वर में सनसनीखेज वारदात: युवक की हत्या कर उसी के वाहन से लटका दिया शव
Chamapwat News Today प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को चंपावत जिले के पुनाबे गांव की कक्षा 12वीं में पढ़ने वाला छात्र धीरज तड़ागी पुत्र लक्ष्मण सिंह अपने दोस्तों के साथ जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूरी पर स्थित कोल्यारौ ताल मे नहाने के लिए गया था। जैसे ही वह ताल मे नहाने के लिए उतरा और पानी में डूबे गया काफी देर बाद जब वह ऊपर नहीं आया तो उसके साथियों ने घबराकर चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद वहां पर अफरा तफरी का माहौल हो गया उस समय ताल में काफी सारे लोग मौजूद थे लेकिन कोई भी कुशल तैराक नहीं था जो उसे बचाने की हिम्मत कर सकता। इसके बाद छात्र के डूबने की जानकारी दूनिया गांव के तैराक राहुल कुमार को किसी ने करीब 2 से 2:30 बजे के बीच फोन पर दी। जिसके बाद वह अपने भाई सूरज के साथ कुछ ही मिनट में मौके पर पहुंच गया उन दोनों ने मिलकर करीब आधे घंटे तक उसे ताल में खोजा लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।
यह भी पढ़िए:शहीद भूपेंद्र नेगी बीते वर्ष आए थे अपने गांव, तीन बच्चों और पत्नी समेत परिवार को छोड़ गए अपने पीछे
इस दौरान पुलिस और एसडीआरएफ को मौके पर सूचना दी गई थी जिसके चलते वे मौके पर पहुंचे और उन्होंने भी छात्र को काफी देर तक खोजा लेकिन वह नहीं मिला फिर ताल के चारों ओर एंगल डाले गए जिसमें छात्र का शरीर फंस गया तब जाकर उसका रेस्क्यू कर जिला अस्पताल ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की है। छात्र की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं पुनाबे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।