Kichha murder case news: उधम सिंह नगर के किच्छा में पति ने माता पिता एवं अन्य चार लोगों के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
राज्य में महिला उत्पीडन एवं दहेज हत्या के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहें हैं। राज्य के अब तक किए गए सर्वे रिपोर्ट में नवविवाहित महिलाओं को दहेज के लिए आए दिन परेशान किया जाता है। ऐसी ही एक और दहेज के लिए युवती की हत्या की खबर ऊधमसिंहनगर जिले के किच्छा क्षेत्र से सामने आ रही है।जहां विगत बीते दिनों विकास कॉलोनी में रहने वाले राजकुमार शर्मा की पत्नी मोनिका सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।ससुराल पक्ष का कहना था कि मोनिका ने खुदकुशी कर ली है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार खुलासा हुआ कि मोनिका की मौत खुदकुशी से नहीं बल्कि उसकी हत्या की गई है।बताते चलें कि ससुराल वालो ने मोनिका से दहेज में कार और पांच लाख रुपये की मांग की थी। (Kichha murder case news)
यह भी पढ़िए:उत्तराखंड : जैसे ही दूल्हा पहुंचा दुल्हन के घर दुल्हन ने चेहरा देखते ही कर दिया इनकार
दहेज की मांग पूरी न होने पर मोनिका के पति ने अपने माता-पिता व चार भाईयों के साथ मिल कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी।पुलिस द्वारा हत्यारोपी पति और सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है।मृतका मोनिका सिंह के पिता सूरज शर्मा निवासी वार्ड नंबर छह जगतपुरा थाना ट्रांजिट कैंप ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र पर पति राजकुमार शर्मा सहित सात लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा भी दर्ज करा लिया था।पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राजकुमार शर्मा के घर पर दबिश दी तो पता चला कि राजकुमार अपने माता-पिता के साथ बरेली के लिए निकला है शाम रेलवे स्टेशन पर दबिश कर राजकुमार शर्मा पुत्र भोलेनाथ शर्मा, भोलेनाथ शर्मा पुत्र उमराव, कुसुम पत्नी भोलेनाथ शर्मा निवासी वार्ड नंबर 15 विकास कॉलोनी किच्छा को गिरफ्तार लिया गया है।