Missing soldier Rahul Lakheda: भारतीय सेना की 17 गढ़वाल राइफल्स में कार्यरत था लापता फौजी, जम्मू में थी तैनाती, ऋषिकेश से हुआ एकाएक लापता, पोस्ट को शेयर कर लापता जवान को ढूंढने में परिजनों की मदद करें….
समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। बताया गया है कि छुट्टियों पर घर आ रहा गढ़वाल राइफल्स का एक जवान बीते कई दिनों से लापता है। लापता जवान की पहचान राहुल लखेड़ा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से राज्य के चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के सैजीं, सिमांण गांव का रहने वाला था। इस दुखद खबर से जहां परिजनों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में लोगों की जुबां पर लापता जवान की बातें ही है। बेटे के एकाएक लापता होने की खबर से परिजन काफी चिंतित हैं। काफी खोजबीन के बाद उन्होंने पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है। जिसके आधार पर पुलिस ने लापता जवान की तलाश शुरू कर दी है।
(Missing soldier Rahul Lakheda)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सशस्त्र सीमा बल का जवान लापता, परिजन हुए परेशान, पुलिस कर रही है तलाश
अभी तक मिल रही जानकारी के अनुसार मूल रूप से चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र के सैजीं, सिमांण गांव निवासी राहुल लखेड़ा, भारतीय सेना की 17 गढ़वाल राइफल में कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर बार्डर पर थी। बताया गया है कि बीते 3 जनवरी को वह छुट्टियों पर घर आने के लिए जम्मू से निकले थे। उन्हें तीर्थनगरी ऋषिकेश क्षेत्र के कोडियाला के समीप अंतिम बार देखा गया था। परंतु इसके बाद उनका कोई पता नहीं चल पाया है। सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट में लापता जवान का हुलिया इस प्रकार बताया गया है। रंग गोरा, उम्र 23 वर्ष, कद 5 फुट 6 इंच, पहनावा सफेद धारीदार टीशर्ट, काली जैकेट, काला पायजामा एवं काले जूते। परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन की टीम भी आपसे अपील करती है कि जिस किसी को भी लापता जवान के बारे में कुछ भी पता चलता है तो तुरंत पुलिस को सूचित करने की कृपा करें।
(Missing soldier Rahul Lakheda)
यह भी पढ़ें- आखिर क्यों: अखबार के एक टुकड़े तक सिमट कर रह गई उत्तराखण्ड के जवान के लापता होने की खबर?
पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर कर परेशान परिजनों की मदद करे , लापता फौजी का पता चलने पर इन नंबरों पर संपर्क करे ⇓
सम्पर्क सूत्र:- 9627177856,8006915834,7895073694, 8192936814
थाना देवप्रयाग:- 9411112844, 8958710644