Uttarakhand Martyr Akash Bhandari: यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने साझा की आकाश के शहीद होने की जानकारी, खबर मिलते ही परिवार में मचा कोहराम, क्षेत्र में दौड़ी शोक की लहर..
पंजाब के फिरोजपुर से समूचे उत्तराखण्ड के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां भारतीय सेना में तैनात राज्य का एक वीर सपूत ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान आकाश भंडारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि शहीद जवान 21 गढ़वाल राइफल्स में बतौर राइफलमैन तैनात था और मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के सिल्डी गांव का रहने वाला था। जवान बेटे की शहादत की खबर से जहां उसके परिवार में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट ने आकाश के शहीद होने की जानकारी साझा करते हुए मां भारती के इस वीर सपूत को अपनी ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की है।
(Uttarakhand Martyr Akash Bhandari)
अब तक मिल रही जानकारी के वर्ष 2017 में सेना में भर्ती होने वाले आकाश भंडारी की शहादत का कारण ड्यूटी के दौरान शार्ट सर्किट के कारण करंट लगना बताया गया है। बता दें कि शहीद आकाश के पिता अजय भंडारी जहां दिल्ली के एक केंद्रीय संस्थान में कार्यरत हैं वहीं उनकी मां गम्भीर रूप से बीमार है और दिल्ली के एक अस्पताल में उनका उपचार चल रहा है। सेना की ओर से आकाश के शहीद होने की खबर मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।(Uttarakhand Martyr Akash Bhandari)