भारतीय सेना (INDIAN ARMY) में तैनात उत्तराखंड के जवान का आकस्मिक निधन, वर्तमान में जम्मू-कश्मीर (Jammu kashmir) में थी मृतक जवान की तैनाती..
भारतीय सेना(INDIAN ARMY) में तैनात उत्तराखंड के वीर सपूत सूबेदार मेजर शंकर सिंह कसन्याल के अकस्मात निधन की दुखद खबर राजधानी दिल्ली से आ रही है। बताया गया है कि मृतक सूबेदार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे तथा वर्तमान में जम्मू-कश्मीर(Jammu kashmir) में तैनात थे। सूबेदार मेजर शंकर के निधन का दुखद समाचार मिलते ही जहां उनके परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। मृतक के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारी उनके पैतृक गांव की ओर रवाना हो गए हैं। इससे पहले मंगलवार दोपहर को दिल्ली में सेना के अधिकारियों द्वारा मृतक सूबेदार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसके साथ ही अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद अजय टम्टा ने भी मृतक सूबेदार के पार्थिव शरीर पर श्रृद्धासुमन अर्पित किए। राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी सूबेदार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, सेना के वाहन की चपेट में आया बाइक सवार, हुई मौत
सूबेदार मेजर के आकस्मिक निधन की खबर से परिजनों में कोहराम, मुख्यमंत्री एवं सांसद अजय टम्टा ने भी जताया दुःख:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के नैनीसैनी निवासी शंकर सिंह कसन्याल भारतीय सेना में सूबेदार मेजर के पद पर तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग सेना की राष्ट्रीय राइफल यूनिट में जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में तैनात थे। बताया गया है कि बीते दिनों शंकर का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया जिस पर सेना के अधिकारियों ने उन्हें दिल्ली के आर•आर• अस्पताल में भर्ती कराया जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड दिया। उनके आकस्मिक निधन की दुखद खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि मेजर शंकर सेना में जूनियर कमीशंड ऑफिसर (जेसीओ) के रूप में भर्ती हुए थे। मृतक सूबेदार मेजर शंकर का पार्थिव शरीर बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना है।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में तैनात उत्तराखंड के जवान का निधन, पहाड़ में सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि