Connect with us
Indian cricketer Rishabh Pant and Rahul Tewatia reached in Gangotri Dham uttarakhand latest news today
Image : social media ( Rishabh pant in Gangotri)

UTTARAKASHI

गंगोत्री धाम पहुंचे भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया, प्रशंसकों ने ली सेल्फी

Rishabh pant in Gangotri: गंगोत्री धाम पहुंचे भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया, प्रशंसकों ने जमकर खिंचवाई तस्वीर..

Indian cricketer Rishabh Pant and Rahul Tewatia reached in Gangotri Dham uttarakhand latest news today: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। हालांकि अभी भी श्रद्धालु भारी संख्या में केदारनाथ ,बद्रीनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री धाम के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल की गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया उत्तरकाशी जनपद में स्थित गंगोत्री धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचे ,जहां पर उन्होंने मां गंगा की पूजा अर्चना करते हुए उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान दोनों क्रिकेटरों के चाहने वालों ने उनके साथ जमकर सेल्फी व तस्वीरें ली।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: पहाड़ी लड़की और बॉलीवुड अभिनेता ने रचाई शादी पहुंचे कई दिग्गज हस्तियां

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रुड़की के रहने वाले व भारतीय क्रिकेट टीम के विकेट कीपर तथा बल्लेबाज ऋषभ पंत और आईपीएल की गुजरात टाइटंस टीम के खिलाड़ी राहुल तेवतिया बीते गुरुवार को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री धाम के दर्शन करने के लिए पहुंचे। इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने गंगा घाट पर विशेष पूजा अर्चना की व तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात करते हुए अपने प्रशंसकों के साथ जमकर सेल्फी व तस्वीर खिंचवाई। गंगोत्री धाम में दोनों खिलाड़ियों ने करीब एक घंटा बिताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर वाकई में जीवन का आनंद है यहां भगवान निवास करते हैं।

ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया प्रकृति का आनंद लेने के लिए हर्षिल भी पहुँचे

दोनों क्रिकेटरों का मानना है कि पहाड़ों में शांत वादियाँ है, शहर में सिर्फ जीवन व्यस्त है इसलिए सभी को कुछ दिन पहाड़ की शांत वादियों में आना चाहिए। इसके बाद ऋषभ पंत और राहुल तेवतिया प्रकृति का आनंद लेने के लिए हर्षिल के लिए रवाना हुए। हर्षिल में समय बिताने के बाद दोनों क्रिकेटर कुछ समय बाद वापिस लौट गए। तीर्थ पुरोहितों का मानना है कि इस तरह से चर्चित चेहरों का धाम और हर्षिल घाटी में आने से वहाँ की रौनक एक बार फिर से लौट आएगी। बताते चलें 22 अक्टूबर को गंगोत्री धाम के कपाट बंद होने जा रहे हैं।

More in UTTARAKASHI

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!