PM Suryoday Yojana uttarakhand: पीएम सूर्य योजना के तहत बिजली का बिल देने से मिलेगा छुटकारा, भारी भरकम सब्सिडी देगी सरकार……….
PM Suryoday Yojana uttarakhand: पीएम सूर्य योजना भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य सोलर पैनलों के माध्यम से अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देना है। इस योजना के तहत घरों में सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत की जा सकती है जिससे बिजली का अधिक बिल भरने से छुटकारा मिल सकता है और साथ ही पर्यावरण को भी इसका फायदा होता है। बिजली की बढ़ती खपत को देखते हुए प्रधानमंत्री ने लोगों को सौर ऊर्जा के लिए प्रोत्साहित किया है जिसके तहत एक करोड़ घरों में सौर ऊर्जा से बिजली उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। पीएम सूर्य घर योजना के तहत लोग अपने घरों में सोलर पावर प्लांट लगाकर बिजली पैदा कर सकते है तथा विद्युत विभाग को बेचकर पैसे भी कमा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड Fiber gas cylinder: अब नहीं फटेगा गैस सिलेंडर, कम वजनी फाइबर सिलेंडर दिलाएगा निजात
Solar Energy uttarakhand
बता दें सूर्य घर योजना के तहत अगर आप अपने छत के ऊपर सोलर प्लांट लगाना चाहते हैं तो आप 1 किलो से लेकर 10 किलोवाट तक का प्लांट लगा सकते हैं इसके तहत सरकार आपको सवा लाख रुपए से अधिक सब्सिडी देगी। दरअसल अगर आप 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगाते हैं तो आपको 195,500 मे से 129,000 की सब्सिडी मिलेगी जिसमें महज 65 हजार रुपए खर्च करने होंगे। इसके अलावा 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा 30,000 और राज्य सरकार द्वारा 17,000 यानी कुल 47,000 की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। वहीं 2 किलोवाट के सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार द्वारा 60, 000 की और राज्य सरकार द्वारा 34,000 की यानी 94 हजार की सब्सिडी प्राप्त कर सकते हैं। जबकि 3 किलोवाट या इससे ऊपर का सोलर प्लांट लगाने पर 78, 000 केंद्र सरकार से और 51,000 राज्य सरकार से मतलब 129,000 की सब्सिडी पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: उत्तराखण्ड को जल्द मिल सकती है तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात
पीएम सूर्य घर योजना के लाभार्थी के लिए जरूरी: solar Panel uttarakhand
० पीएम सूर्य घर योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए
० इस योजना का लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को मिलेगा
० आवेदन करने वाले व्यक्ति के पास अपना स्वयं का आवास होना जरूरी है
० आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बिजली बिल होना चाहिए
० आवेदक के पास मोबाइल नंबर, बैंक खाता, पासबुक होना अनिवार्य है
यहाँ करें आवेदन: pmsuryaghar.gov.in सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।