KAVINDRA WALDIYA ITBP PITHORAGARH: इन दिनों छुट्टियों पर घर आए थे कविंद्र, शुक्रवार को लौटना था वापस ड्यूटी पर, लेकिन उससे पहले ही हो गया यह दुखद हादसा, दो मासूम बच्चों के सिर से उठा पिता का साया….
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है जहां छुट्टियों पर घर आए आईटीबीपी के एक जवान का स्कूटी से गिरकर आकस्मिक निधन हो गया। इस दुखद खबर से जहां मृतक जवान के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक जवान की पहचान कविंद्र वल्दिया के रूप में हुई है। बताया गया है कि मृतक कविंद्र अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चे और माता पिता के साथ ही भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। इस हादसे से मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया भी उठ गया है। शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ रामेश्वर घाट पर किया गया।
(KAVINDRA WALDIYA ITBP PITHORAGARH)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के पौंण गांव निवासी कविंद्र वल्दिया पुत्र मोहन वल्दिया, आईटीबीपी की 19वीं बटालियन में हवलदार के पद पर कार्यरत थे। वर्तमान में उनकी तैनाती हिमाचल प्रदेश में थी। इन दिनों वह छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे और शुक्रवार 24 फरवरी यानी आज ही उन्हें ड्यूटी पर लौटना था, लेकिन इससे पहले ही बीते रोज हुए हादसे में वह काल का ग्रास बन गए। बताया गया है कि बीते रोज वह बाजार से किसी की स्कूटी में लिफ्ट लेकर दौला की ओर जा रहे थे। इसी दौरान स्कूटी का संतुलन बिगड़ जाने से वह बीच सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिस पर परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक हवलदार के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा, जिसके बाद शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनके निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। शोक में गांव में होने वाली जागर को भी स्थगित कर दिया गया है।
(KAVINDRA WALDIYA ITBP PITHORAGARH)