Connect with us
Dehradun JAKHAN VILLAGE LANDSLIDE

उत्तराखण्ड बुलेटिन

Dehradun jakhan Village landslide: देहरादून का जाखन गांव दबा भूस्खलन से लोगों को किया शिफ्ट

Dehradun jakhan Village landslide: देहरादून के जांखन गांव में हुआ भारी भूस्खलन राहत बचाव कार्य शुरू राहत बचाव कार्य शुरू

इस वक्त की बड़ी खबर देहरादून से सामने आ रही है जहां जिला मुख्यालय से करीब 65 किलोमीटर दूर दुर्गम पर्वतीय क्षेत्र स्थित जाखन गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया जिससे 10 आवासी भवन धराशाही हो गई। स्थानीय प्रशासन के अनुसार घरों में आई दरारें 6 इंच से 1 फीट तक चौड़ी हैं मकानों में दरारों का पता लगते ही लोग घरों से निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। बता दें कि मकान ध्वस्त होने की वजह से लोग अपना सामान तक बाहर नहीं निकाल सके। जब मकान गिरने का सिलसिला शुरू हुआ तो जिला प्रशासन ने पूरा गांव खाली कर दिया फिलहाल जिला प्रशासन की ओर से प्रभावित परिवारों को स्कूल एवं पंचायत भवन में ठहराया गया है।(Dehradun jakhan Village landslide)

मामले में जिलाधिकारी सोनिका का कहना है कि मदरसू पंचायत के जाखन गांव में भूधंसाव व भूस्खलन की मुख्य वजह अभी ज्ञात नहीं हो सकी है। भूगर्भीय विज्ञानी ही इसकी मुख्य वजह बता सकते हैं, लेकिन मुख्य मार्ग से गांव तक पहुंची दरारों में वर्षा का पानी जाने से भूधंसाव की स्थिति पैदा होने की आशंका है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखंड: बच्चा चोरी कर पहुंचा दिया दिल्ली आनंद विहार पुलिस ने किया बरामद

More in उत्तराखण्ड बुलेटिन

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!