Dehradun rojgar Mela 2024 :नौकरी की तलाश कर रहे युवा हो जाए तैयार ,देहरादून में 5 अक्टूबर को लगने जा रहा है रोजगार मेला, 40 से अधिक कंपनियां शिरकत कर 1000 पदो पर करेंगी भर्ती…..
Dehradun rojgar Mela 2024 उत्तराखंड में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है कि राजधानी देहरादून में 5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित किया गया है जिसमें 40 से अधिक कंपनियां भाग लेने वाली है। इस रोजगार मेले के दौरान करीब हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया होने वाली है जो बेरोजगारों के लिए एक सुनहरा अवसर साबित हो सकती है। इसलिए जो भी युवा नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें इस मेले में भाग लेने के लिए अपने आवश्यक दस्तावेजों को अभी से तैयार रखना होगा इसके साथ ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़िए:UKSSSC Exam Calendar 2024: यूकेएसएसएससी ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर
Dehradun job fair 2024 बता दें राजधानी देहरादून में 5 अक्टूबर को रोजगार मेला आयोजित होने वाला है जिसमें हेल्थ, फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग सेल्स और मार्केटिंग जैसे विभिन्न सेक्टरों की 40 से अधिक कंपनियां शिरकत करेंगी। इस मेले में 1000 पदों पर उम्मीदवारों का चयन उनकी योग्यता के आधार पर किया जाएगा इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए सभी उम्मीदवार अपनी योग्यता अनुसार रजिस्ट्रेशन कर नौकरी पाने का सुनहरा अवसर प्राप्त कर सकते हैं। देहरादून क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि रोजगार मेले में केवल वे ही अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे जो पहले से सेवायोजन विभाग में पंजीकृत हैं इसके लिए अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा, मूल प्रमाण पत्रों की फोटोकॉपी ,सहित सेवायोजन का रजिस्ट्रेशन कार्ड तथा पासपोर्ट साइज फोटो समेत आईडी प्रूफ लाना अनिवार्य रखा गया है। इसके अलावा इंटरव्यू लेने वाली अधिकांश कंपनियां चयनित अभ्यर्थियों को देहरादून में ही नियुक्ति देगी जिसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है इसमें अभ्यर्थी सेवायोजन कार्यालय में जाकर पंजीकरण करेंगे। जबकि बाहरी जिलों के अभ्यर्थी मेले के दिन भी रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं इस रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर ग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुसार नौकरी दी जाएगी। उम्मीदवारों को 10,000 से 75 हजार रुपए मासिक वेतन की नौकरी पाने का उचित अवसर मिलेगा।