Almora rojgar mela 2024: 23 जनवरी को नगर सेवायोजन कार्यालय रानीखेत में आयोजित होगा एक दिवसीय रोजगार मेला, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी गुरूग्राम करेगी युवाओं का चयन….
Almora rojgar mela 2024
उत्तराखण्ड का सेवायोजन विभाग राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का हरसंभव प्रयास कर रहा है। आए दिन राज्य के विभिन्न जिलों में स्थित सेवायोजन कार्यालयों में लगने वाले रोजगार मेले इसका बेहतरीन उदाहरण है। बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले की ऐसी ही एक अच्छी खबर आज राज्य के अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां आगामी 23 जनवरी को नगर सेवायोजन कार्यालय रानीखेत में एक दिवसीय रोजगार मेला आयोजित होने जा रहा है। बताया गया है कि इस रोजगार मेले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी गुरूग्राम द्वारा योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Champawat Rojgar Mela 2024: चम्पावत में लगेगा रोजगार मेला, मारूति कंपनी होगी शामिल
Almora job fair 2024
इस संबंध में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय अल्मोड़ा द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि अभ्यर्थियों का चयन कंपनी द्वारा लिखित एवं साक्षात्कार परीक्षा के आधार पर कंपनी द्वारा किया जाएगा। इस रोजगार मेले में सम्मिलित होने के इच्छुक युवा अपने शैक्षिक योग्यता के समस्त मूल प्रमाण पत्र (छायाप्रति), बायोडाटा एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ आगामी 23 जनवरी को सुबह दस बजे नगर सेवायोजन कार्यालय रानीखेत में उपस्थित हो सकते हैं। बताया गया है कि इस रोजगार मेले में मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा 200 पदों के लिए युवाओं का चयन किया जाएगा। जिसके लिए युवाओं का 50 प्रतिशत अंकों के साथ दसवीं की उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके साथ ही 18 वर्ष से 21 वर्ष तक आयु के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। बात अगर मानदेय की करें तो चयनित युवाओं को कंपनी द्वारा 15200 रूपए वेतन एवं 1300 रूपए मासिक उपस्थिति की प्रोत्साहन राशि के तौर पर दिए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Pithoragarh Job fair: पिथौरागढ़ में लगेगा रोजगार मेला युवा रहे उपस्थित…