Champawat Kalpana assistant professor: चंपावत के लोहाघाट की कल्पना बनी असिस्टेंट प्रोफेसर, उत्तराखंड में हासिल की तीसरी रैंक, परिजनों का बढ़ाया मान…
Champawat Kalpana assistant professor एक समय था जब उत्तराखंड की बेटियां सिर्फ घरों की चार दिवारी तक ही सीमित थी लेकिन अब वो समय आ गया है जब प्रदेश की बेटियां पुरानी बेड़ियों को तोड़ते हुए हर क्षेत्र में वर्चस्व प्राप्त कर रही है। इसके साथ ही उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की विभिन्न परीक्षाओं को उत्तीर्ण करते हुए असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों पर नियुक्ति पा रही हैं जो वाकई में सरहाना के काबिल है। हम आए दिन आपको ऐसी ही काबिल बेटियों से रूबरू करवाते रहते हैं जो किसी विशेष क्षेत्र में सफलता के ऊंचे मुकाम हासिल कर रही है। आज हम आपको चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक की रहने वाली कल्पना से रूबरू करवाने वाले हैं जो असिस्टेंट प्रोफेसर बनी है।
यह भी पढ़िए:बधाई: खटीमा की अनन्या बनी मिस यूनिवर्स उत्तराखंड
Lohaghat kalpana assistant professor बता दे चंपावत जिले के लोहाघाट ब्लॉक के गुमदेश क्षेत्र की रहने वाली होनहार बेटी कल्पना ने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर तीसरी रैंक हासिल की है जिसके चलते वह असिस्टेंट प्रोफेसर बनी है। दरअसल कल्पना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा राजकीय विद्यालय से उत्तीर्ण की । इसके पश्चात उन्होंने इंटरमीडिएट की परीक्षा जीजीआईसी लोहाघाट से उत्तीर्ण करने के बाद स्नातकोत्तर तक की शिक्षा लोहाघाट महाविद्यालय से उत्तीर्ण की है। जिसके बाद कल्पना ने घर पर ही नेट की तैयारी कर इस परीक्षा को क्वालीफाई किया। वर्तमान समय में कल्पना लोहाघाट महाविद्यालय की डॉक्टर अर्चना त्रिपाठी के दिशा निर्देश में पीएचडी कर रही है। कल्पना के पिता निर्मल कुमार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इजड़ा में सहायक अध्यापक हैं जबकि उनकी माता मुन्नी देवी राजकीय प्राथमिक विद्यालय कॉलोनी में सहायक अध्यापिका है। इसके अलावा कल्पना के पति वर्गोली चमदेवल निवासी हिमांशु राजकीय पॉलिटेक्निक ताकुला में व्याख्याता के पद पर तैनात है। कल्पना ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता ,सास – ससुर और पति को दिया है।