Uk board 10th topper 2025 : किसान के बेटे कमल सिंह चौहान ने उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल की परीक्षा में प्रथम स्थान पाकर किया टॉप, NDA मे जाना चाहते है कमल…
Uk board 10th topper 2025: उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आज शनिवार को घोषित हो चुका है जिसमें कई सारे छात्र छात्राओं ने अच्छे अंक प्राप्त कर राज्य भर में विशेष स्थान हासिल किया है। इसी बीच हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में बागेश्वर जिले के कमल सिंह चौहान ने राज्य मे सर्वाधिक 500 में से 496 अंक हासिल कर अपने परिजनो का मान बढ़ाया है। कमल की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़े :Sushant chandravanshi uk board: उत्तराखण्ड बोर्ड हाईस्कूल में सुशांत बने प्रदेश टापर
kamal Singh chauhan Bageshwar uttarakhand board 10th topper अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बागेश्वर जिले के रीमा क्षेत्र किडई के निवासी 14 वर्षीय कमल सिंह चौहान विवेकानंद विद्या मंदिर मे अध्ययनरत है जिन्होंने इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड हाई स्कूल परीक्षा में पूरे राज्य में सर्वाधिक 500 मे से 496 अंक अर्जित कर 99.2 प्रतिशत हासिल किया है। वहीं प्रदेश भर मे प्रथम स्थान प्राप्त कर टॉप किया है। दरअसल कमल के पिता हरीश सिंह चौहान किसान है जबकि कमल की माता पुष्पा देवी गृहणी है। कमल 4 भाई बहनों में से सबसे छोटे हैं जिन्होंने किताबों के अलावा यूट्यूब से पढ़ाई कर विशेष सफलता हासिल की है । इतना ही नहीं बल्कि कमल बागेश्वर में किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं जिन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता समेत समस्त शिक्षकों को दिया है। कमल भविष्य में विज्ञान संकाय मे गणित की पढ़ाई करना चाहते हैं और आगे चलकर एनडीए में जाने का सपना देखते हैं। कमल ने आगामी बोर्ड परीक्षार्थियों को शॉर्टकट ढूंढने के बजाय मेहनत करने की सलाह दी है उनका कहना है कि बिना कोचिंग और ट्यूशन में पैसे लगाए घर पर सोशल मीडिया और किताबों से परीक्षा की तैयारी की जा सकती है।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।