Dharchula Pithoragarh news: पालतू पशुओं के चारापत्ती लेने जंगल में गई थी महिला, एकाएक गिरा पहाड़ी से बोल्डर, मौके पर ही हुई मौत….
बरसात का मौसम शुरू होते ही जहां राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में जनजीवन पूरी तरह अस्त व्यस्त हो गया है वहीं पहाड़ों में होने वाले हादसों में भी बेतहाशा वृद्धि होने लगी है। अभी तक सड़क दुघर्टनाओं के साथ ही बोल्डर की चपेट में आकर कई ग्रामीण काल का ग्रास बन चुके हैं। ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पिथौरागढ़ जिले से सामने आ रही है। जहां पशुओं के लिए चारापत्ती लेने गई एक महिला के ऊपर पहाड़ी से एकाएक बोल्डर गिर जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। बताया गया है कि मृतका अपने पीछे तीन मासूम बच्चों समेत भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई है। मृतका की उम्र अभी महज 27 वर्ष बताई गई है।
(Dharchula Pithoragarh news)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के सीमांत धारचूला तहसील क्षेत्र के रांथी ग्राम पंचायत रांथी के रंजनधुरा तोक निवासी कमान सिंह की पत्नी कमला धामी रोज की तरह पशुओं के लिए चारापत्ती लेने जंगल में गई थी। बताया गया है कि इसी दौरान वह पहाड़ी से एकाएक गिरे भारी भरकम बोल्डर की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक मृतका का पति दारमा घाटी के बुग्यालों में बकरियां चराने गया है। मृतका के तीन बच्चे हैं। उनका परिवार काफी गरीब है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
(Dharchula Pithoragarh news)