lieutenant Kanika Mishra nainital: भारतीय सेना की मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट बनी कनिका, मुंबई में आयोजित पासिंग आउट परेड के दौरान हुई सेना में शामिल…
राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। राज्य की इन होनहार बेटियों की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों के बारे में हम आए दिन आपको बताते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र की रहने वाली कनिका मिश्रा की। कनिका की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
(lieutenant Kanika Mishra nainital)
यह भी पढ़ें- Ritika Negi lieutenant Chamoli: रितिका नेगी बनी सेना में लेफ्टिनेंट मां है पहाड़ में शिक्षिका
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के कोटाबाग क्षेत्र की रहने वाली कनिका मिश्रा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बन गई है। बीते बुधवार को मुंबई में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड के दौरान वह सेना की मेडिकल कोर में शामिल हो गई है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा न्यू मांटेसरी स्कूल से प्राप्त करने वाली कनिका ने इंटरमीडिएट की परीक्षा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय कोटाबाग से उत्तीर्ण की है। बताते चलें कि एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाली कनिका के पिता प्रदीप मिश्रा जहां हल्द्वानी के एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में नौकरी करते हैं वहीं उनकी मां निर्मला घर पर रहकर ही सिलाई का कार्य करती है। बेटी की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां कनिका के माता पिता की खुशी का ठिकाना नहीं है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
(lieutenant Kanika Mishra nainital)
यह भी पढ़ें- Sakshi Dumka army lieutenant: नैनीताल क्षेत्र की साक्षी बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बढ़ाया प्रदेश का मान