Karnaprayag jeolikot highway news : उत्तराखंड के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाला कर्णप्रयाग ज्योलीकोट हाईवे होगा चौड़ा, यात्रियों को मिलेगी सुविधा……
Karnaprayag jeolikot highway news: उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाला चमोली जिले में स्थित कर्णप्रयाग ज्योलीकोट हाईवे के चौड़ीकरण की तैयारी चल रही है जिससे यात्रियों को यात्रा करने में सुविधा होने वाली है। दरअसल इस परियोजना का उद्देश्य यात्रा को अधिक सुरक्षित और आरामदायक बनाना है। सड़क चौड़ीकरण के बाद लोगों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी वहीं कम समय में यात्री अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे । इस सुधार से गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के बीच परिवहन सुविधा में वृद्धि होगी जो राज्य के विकास में सहायक साबित होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand news: 2025 में प्रॉपर्टी खरीदना अब नहीं रहेगा आसान, लागू होंगे कड़े नियम
Karnaprayag chamoli haldwani highway road news उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं मंडल को जोड़ने वाले चमोली जिले से नैनीताल जिले को जोड़ने वाले कर्णप्रयाग ज्योलीकोट हाईवे को चौड़ा करने की तैयारी की जा रही है जिसके चलते इस मार्ग पर दो नई टनल तथा 30 पुल समेत 6 बाईपास बनाए जाएंगे। दरअसल 255 किलोमीटर लंबे इस हाइवे के विस्तार से यात्रियों को आवागमन में सुविधा होगी। इस परियोजना पर करीब 5000 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। बताते चले कर्णप्रयाग से ज्योलीकोट सड़क को हाईवे का दर्जा मिला है लेकिन यहाँ पर अभी भी सड़क सिंगल लेन है जिसके तहत केंद्र सरकार ने इस सड़क के चौड़ीकरण का निर्णय लिया है। जिसके लिए लोनिवी के राष्ट्रीय राजमार्ग डिवीजन ने सड़क चौड़ीकरण का सर्वे कर एलाइनमेंट तैयार कर दिया है वही मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद प्रोजेक्ट की डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- Good news: देहरादून से दिल्ली के लिए सभी रोडवेज बसों का संचालन फिर शुरू देखें टाइम टेबल
chamoli to haldwani road highway बता दें कि इस परियोजना में नैनीताल के कैंची धाम के पास 325 मी लंबी तथा पांडवाखाल में 2 किलोमीटर लंबी टनल प्रस्तावित है इसके अलावा अलग-अलग स्थानों पर 30 नए पुल बनाए जाएंगे। इससे कुमाऊं और गढ़वाल के बीच यात्रियों का सफर आसान हो जाएगा। इसके अलावा हाईवे के चौड़ीकरण से उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण की कनेक्टिविटी बेहतर होगी जिससे इस क्षेत्र का विकास होगा। आपको जानकारी देते चले प्रोजेक्ट के तहत कैंचीधाम अल्मोड़ा, द्वाराहाट गैरसैण आदि बद्री और कर्णप्रयाग कस्बो को बाईपास करने की योजना है इससे यात्रियों को जाम की समस्या से निजात मिलेगी।