Connect with us
Uttarakhand Government Happy Independence Day
Karuna Pandey Pushpa impossible

उत्तराखण्ड

देहरादून

Karuna Pandey Pushpa impossible: उत्तराखंड की करुणा पांडे छा गई सोनी टीवी के सीरियल पुष्पा इंपॉसिबल में

Karuna Pandey Pushpa impossible: उत्तराखंड की करुणा पांडे ने टीवी सीरियल के माध्यम से बनाई अपनी विशेष पहचान….

राज्य की होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। बात चाहे शिक्षा के क्षेत्र की हों या नृत्य के रंगमंच की या फिर छोटे पर्दे से लेकर सिनेमा जगत में अपनी अदाकारी दिखाने की, राज्य की बेटियों ने चहुंओर अपनी काबिलियत का परचम लहराया है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो सपनों की नगरी मुंबई में अपनी नई पहचान बनाने जा रही है। जी हां…. हम बात कर रहे हैं करूणा पांडेय की, जो इन दिनों सोनी सब टीवी पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक पुष्पा इंपाशिबल में पुष्पा का किरदार निभा रही हैं। बीते एक वर्ष से इस किरदार में अपनी अमिट छाप छोड़ने के साथ ही करूणा अब अनेक टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज एवं फिल्मों में भी काम कर रही है।
(Karuna Pandey Pushpa impossible)
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छोटे पर्दे के बाद अब वेबसीरीज अवरूद्ध में छाई करिश्मा, निभाई है लीड रोल की भूमिका

चार सितम्बर 1980 को देहरादून में जन्मी करूणा बताती है कि फिल्म इंडस्ट्री में उनकी शुरुआत राजश्री प्रोडक्शन की एक फिल्म के साथ हुई जिसमें उन्होंने राजपाल यादव के साथ अभिनय किया था, हालांकि किसी कारणवश यह फिल्म रिलीज नहीं हो पाई, जिसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल्स की ओर रुख किया। राजश्री प्रोडक्शन की ओर से ही उन्हें अपने नए धारावाहिक ‘वो रहने वाली महलों का आफर दिया। जिसके बाद उन्होंने लगातार पांच धारावाहिकों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का खूब मन मोहा। इसी का परिणाम है कि बीते वर्ष उन्हें लोकप्रिय टीवी चैनल सोनी सब पर प्रसारित होने जा रहे धारावाहिक पुष्पा इंपाशिबल के लिए चयनित किया गया। यहां उन्होंने अपनी ऐसी अमिट छाप छोड़ी कि फिर कभी पीछे मुड़कर देखने का मौका ही नहीं मिला। इस धारावाहिक के बारे में करूणा कहती हैं कि सीरियल में उनका पुष्पा का किरदार काफी चुनौतीपूर्ण है। जो समाज को जुझारू होने का संकेत देता है।(Karuna Pandey Pushpa impossible)
यह भी पढ़ें- Dolly Singh Cannes Festival 2023: कान फिल्म फेस्टिवल में छाई उत्तराखण्ड की डॉली, जाने इनके बारे में

उत्तराखण्ड से खासा लगाव, यही बसती है करूणा की आत्मा:-
बेशक करूणा ने मुम्बई को अपनी कर्मभूमि बना लिया हों परंतु उनकी आत्मा अभी भी उत्तराखंड की हसीन वादियों में ही बसती है। उन्हें यहां का खान-पान, रहन-सहन, मौसम और सरल जीवन बेहद पसंद हैं। वह कहती हैं कि उनका एक ही लक्ष्य है अभिनय करना। फिर इसके लिए चाहे टीवी सीरियल मिले या वेब सीरीज और फिल्म, वो हर जगह काम करने को तैयार रहती है। करूणा बताती है कि उनके पिता पी सी पांडेय भारतीय सेना में कार्यरत थे, जिस वजह से अंबाला, शिलांग, आगरा, चेन्नई, जम्मू, इलाहाबाद, जैसे अनेक शहरों में उनका बचपन बीता, इसका फायदा यह हुआ कि उन्हें सभी जगह की सभ्यता एवं संस्कृति को जानने का मौका मिला। इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत उन्होंने न केवल नृत्य सीखा बल्कि इंडियन थियेटर परफोर्मिंग आर्ट से एम‌ए किया। जिसके उपरांत उन्होंने एन‌एसडी एवं श्रीराम सेंटर की रेपेट्री में जाकर अभिनय की बारीकियां सीखीं तदोपरांत उन्होंने सपनों की नगरी मुंबई की ओर रुख किया। जहां इन दिनों उनका किरदार पुष्पा चारों ओर उनके शानदार अभिनय की चमक बिखेर रहा है।

यह भी पढ़ें- देवभूमि की बेटी छाई छोटे पर्दे पर, अब कुंडली भाग्य धारावाहिक में निभाएंगी लीड रोल

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

Advertisement Enter ad code here

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Advertisement Enter ad code here

Lates News

deneme bonusu casino siteleri deneme bonusu veren siteler deneme bonusu veren siteler casino slot siteleri bahis siteleri casino siteleri bahis siteleri canlı bahis siteleri grandpashabet
To Top