Kashipur Ramnagar fourlane highway: रामनगर काशीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम की समस्या से अब मिलेगा छुटकारा, बनेगा फोरलेन हाइवे….
रामनगर में स्थित कार्बेट पार्क आने जाने के लिए अब देश विदेश के यात्रियों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। जी हां… काशीपुर से रामनगर तक 24 किलोमीटर सड़क अब फोरलेन बनाई जाएगी। इसके लिए एनएच ने केंद्र सरकार को 600 करोड़ का प्रस्ताव भेज दिया है। बताया जा रहा है कि सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय आगामी अप्रैल माह में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा सकता है। जिसके साथ ही केन्द्र की ओर से इस सड़क के लिए वित्तीय स्वीकृति भी प्रदान कर दी जाएगी। बता दें कि रामनगर से काशीपुर तक वर्तमान में सड़क टू लेन हैं। जिससे यात्रियों को अनेकों बार जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। अब इस राष्ट्रीय राजमार्ग के फोरलेन बन जाने से जल्द ही यात्रियों को इस समस्या से निजात मिल जाएगी वहीं उनका सफर भी बेहद सुगम हो जाएगा।
(Kashipur Ramnagar fourlane highway)
यह भी पढ़ें- बागेश्वर: उडियारी बैंड से कांडा के बीच बनेगी डबल लेन सड़क 348.56 करोड़ रुपये की स्वीकृति
इस संबंध में एनएच के अधीक्षण अभियंता अरुण कुमार पांडे ने बताया कि एनएच ने रामनगर से काशीपुर तक सड़क को फोर लेन करने का प्रस्ताव पूर्व में ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था। जिस पर मंत्रालय द्वारा सहमति जताते हुए इसकी डीपीआर मांगी गई थी। जिसके बाद अब एनएच ने रामनगर से काशीपुर तक 24 किलोमीटर सड़क फोरलेन करने के लिए 600 करोड़ की डीपीआर बनाकर भेज दी है। उन्होंने संभावना जताई कि केंद्र अप्रैल माह तक इस प्रस्ताव पर मुहर लगाकर वित्तीय स्वीकृति जारी कर सकता है।
(Kashipur Ramnagar fourlane highway)
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखण्ड हाईकोर्ट होगा हल्द्वानी शिफ्ट, केन्द्र सरकार ने दी सैद्धांतिक मंजूरी