जम्मू कश्मीर के कठुआ मे आतंकियों ने खेली बड़ी चाल जिसके चलते शहीद हुए पांच जवान
यह भी पढ़िए:Kathua terror attack टिहरी के विनोद भंडारी भी शहीद 3 महीने पहले पत्नी ने दिया था बेटी को जन्म
रक्षा सचिव का आतंकियों को कड़ा संदेश
Kathua encounter terrorist attack हमले के बाद रक्षा सचिव ने आतंकियों की कड़ी निंदा की है 5 बहादुरों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए गहरी संवेदना व्यक्त की है। उनका कहना है कि देश के प्रति निस्वार्थ सेवा करने वाले वीर जवानों को हमेशा याद रखा जाएगा और उनके बलिदान का बदला लिया जाएगा। भारत इस हमले के पीछे की बुरी ताकतों को हराएगा।
यह भी पढ़िए:कठुआ आतंकी हमले में उत्तराखण्ड के पांच जवान शहीद, देश प्रदेश में दौड़ी शोक की लहर
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाब नबी आजाद ने इस आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए जम्मू प्रांत में आतंकवाद के बढ़ने को लेकर चिंता व्यक्त की है। इसके साथ ही घायलों के प्रति प्रार्थनाएं की है जबकि शहीद जवानों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है। उनका कहना है कि आतंकवाद से निपटने और सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्णायक कदम उठाए जाने चाहिए।
राजनाथ सिंह ने संवेदनाएं की व्यक्त
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए भारतीय सेना के पांच वीर जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय के इस कठिन समय में मैं उनके साथ खड़ा हूं और आतंकवादी विरोधी अभियान जारी है हमारे सैनिक क्षेत्र में शांति और व्यवस्था कायम करने के लिए दृढ़ है मैं इस आतंकवादी हमले मे घायल हुए जवानों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।