fundraise for medical expenses: अधिक से अधिक संख्या में करें बच्ची के परिवार की आर्थिक मदद, कविता की जिंदगी बचाने में करें सहयोग…
fundraise for medical expenses
अपनी ईमानदारी, दानवीरता एवं दरियादिली के लिए मशहूर उत्तराखंड वासियों की मदद की जरूरत आज एक बार फिर राज्य की एक बेटी को आन पड़ी है। उत्तराखण्ड की इस बेटी का नाम कविता है। बता दें कि 13 वर्षीय कविता मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के हल्द्वानी तहसील क्षेत्र के देवलचौड़ की रहने वाली है। बताया गया है कि कविता पर बीते दिनों एक कुत्ते ने हमला कर उसकी नाक काट दी है। जिस कारण परिजनों द्वारा उसे कृष्णा अस्पताल हल्द्वानी में भर्ती कराया गया है। जहां कविता का उपचार कर रहे चिकित्सकों का कहना है कि कविता की नाक का आपरेशन करना पड़ेगा। चिकित्सकों द्वारा आपरेशन का खर्चा लगभग डेढ़ लाख रुपए बताया गया है। परंतु एक बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली कविता के परिजन आर्थिक रूप से इतने समृद्ध नहीं है कि इलाज के लिए खर्च होने वाली इस धनराशि का वहन कर सकें।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की बेटी मनीषा कुन्याल को मदद की दरकार आपकी एक मदद बचा सकती है बेटी की जिंदगी
बता दें कि कविता के परिजनों ने अब सोशल मीडिया पर आम जनमानस से मदद की गुहार लगाकर आर्थिक सहयोग करने की अपील की है। बताते चलें कि कविता के पिता मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। कविता के परिजनों के साथ ही देवभूमि दर्शन भी आपसे अपील करता है कि मुसीबत की इस घड़ी में कविता के परिजनों को आर्थिक संबल प्रदान करने की कृपा करें, ताकि 13 वर्ष की मासूम बेटी का जल्द से जल्द उपचार हो सके और वह पूरी तरह स्वस्थ होकर अपनी जिंदगी खुशहाल तरीके से जी सकें। आप अपनी सहयोग राशि सीधा बच्ची की माताजी के बैंक खाते में डाल सकते हैं। यह भी बता दें कि बच्ची के परिवार में किसी के पास google pay नंबर न होने के कारण आप फेसबुक पर बनाए गए हल्द्वानी ऑनलाइन संस्था ग्रुप के मोबाइल नंबर 9719101865 पर संपर्क कर अपनी सहयोग राशि भेज सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में तैनात शिक्षिका की भयावह सड़क हादसे में गई जिंदगी, बेटे ने भी तोड़ा दम