Kedarnath sonprayag ropeway News: केदारनाथ सोनप्रयाग रोपवे होगा उत्तराखंड का सबसे लंबा रुपए 13 किलोमीटर की दूरी को 30 से 35 मिनट में तय किया जा सकेगा
केदारनाथ की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है जी हां अब केदारनाथ की यात्रा को सुलभ एवं सरल बनाने के लिए रोपवे बनाने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है। बता दें कि सोनप्रयाग केदारनाथ रोपवे उत्तराखंड का सबसे लंबा रोपवे होगा जिसके लिए सर्वेक्षण भी पूरा कर लिया गया है। रोपवे का कार्य करने वाली कंपनी द्वारा केंद्र सरकार को 945 करोड़ की डीपीआर भेजी जानी है । बताते चलें कि 13 किमी लंबे रोपवे निर्माण की जिम्मेदारी केंद्र सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधीन नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड द्वारा एक कंपनी को सौंप दी गई है।(Kedarnath sonprayag ropeway news)
यह भी पढ़िए:उत्तराखण्ड: जाखन नदी पर 280 मीटर लंबा पुल बनकर तैयार, 20 अगस्त से यातायात सुचारू
वही रोपवे निर्माण हेतु सोनप्रयाग से केदारनाथ तक 11 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया गया है।रेंजर पंकज ध्यानी के अनुसार मंगलवार से केदारनाथ वन जीव प्रभाग के ऊखीमठ रेंज द्वारा सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे निर्माण के लिए अधिगृहित की गई भूमि में पेड़ों की गिनती भी शुरू कर दी गई है। अगले वर्ष 2023 से सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।सोनप्रयाग-केदारनाथ रोपवे पर चार यात्री स्टेशन गौरीकुंड, चीरबासा, लिनचोली और केदारनाथ में बनाए जाएंगे । रोपवे मे एक समय में दो से ढाई हजार यात्री एक तरफ जा सकेंगे। सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे से 13 किमी की दूरी को लगभग 30 से 35 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।जिससे यात्रियों को काफी सहुलियत होगी साथ ही समय की काफी बचत होगी।
यह भी पढ़िए:Good News: फिर से 3 वर्षों बाद शुरू हुई ऋषिकेश चंदौसी रेल सेवा जानिए टाइम टेबल