nainital kemu bus accident: हादसे के बाद चालक हुआ फरार, दुकान के आसपास भीड़भाड़ ना होने से टला बड़ा हादसा…
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां हल्द्वानी से रानीखेत जा रही केमू की एक बस गरमपानी के पास एकाएक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गई। हादसे से जहां यात्रियों में चीख पुकार मच गई वहीं मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। वो तो गनीमत रही कि दोपहर का समय होने से दुकान के आसपास भीड़भाड़ नहीं थी अन्यथा परिणाम काफी भयावह होता जिसमें जानमाल के नुकसान की आंशका से भी इंकार नहीं किया जा सकता है। हादसे के बाद से वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही अन्य यात्रियों को दूसरे वाहनों से गंतव्य की ओर भेज दिया है।
(nainital kemu bus accident)
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा नैनीताल जिले के गरमपानी में उस समय घटित हुआ जब रविवार दोपहर को हल्द्वानी से रानीखेत जा रही केमू की एक बस वाहन संख्या यूके-04-पीए-0737, एकाएक अनियंत्रित होकर सड़क के बाईं ओर स्थित सीएससी एवं अन्य दुकान से टकराते हुए एक कैंटीन में घुस गई। बताया गया है कि हादसे के वक्त बस में करीब बीस यात्री सवार थे। हादसे में कैंटीन चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया है। हादसे के बाद से बस चालक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
(nainital kemu bus accident)