Haldwani to shama Bageshwar kemu bus: हल्द्वानी से कपकोट के दूरस्थ इलाके शामा के लिए केमू बस सेवा हुई शुरू….
Haldwani to shama Bageshwar kemu bus गौरतलब हो कि चारधाम यात्रा में बस लगने से करीब तीन महीने पूर्व केमू की नैनीताल जिले के हल्द्वानी से बागेश्वर जिले के शामा और अल्मोड़ा जिले के रानीखेत से ओगला पिथौरागढ़ चलने वाली बस सेवाओं का संचालन प्रभावित हो गया था जिससे यात्रियों को काफी सारी समस्याओं को झेलना पड़ा लेकिन इसी बीच अब यात्रियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है कि हल्द्वानी से शामा बस सेवा का संचालन 3 महीने बाद फिर से शुरू हो गया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: श्रीनगर गढ़वाल के लोगों को मिली ई बस सेवा की बड़ी सौगात
Haldwani to Bageshwar kmou bus
बता दें करीब 3 महीने बाद हल्द्वानी से कपकोट के दूरस्थ इलाके शामा के लिए केमू की बस सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है जबकि रानीखेत से ओगला बस सेवा अब भी बंद है। वहीं रोडवेज की बस भी धमरघर मुनस्यारी नहीं जा रही है। चार धाम यात्रा में बस लगने से 3 महीने पूर्व केमू की हल्द्वानी बस का संचालन इन सभी जगह प्रभावित हो गया था लेकिन अब हल्द्वानी- शामा बस सेवा का संचालन शुरू होने से यात्रियों को राहत मिली है। दरअसल यह बस दोपहर 2:00 बजे बागेश्वर पहुंचती है तथा ढाई बजे शामा के लिए रवाना होती है जबकि सुबह 8:00 बजे शामा से हल्द्वानी के लिए रवाना होती है। उम्मीद जताई जा रही है कि रानीखेत ओगला बस सेवा का भी जल्द संचालन किया जाएगा। वहीं पिछले चार महीने से धरमघर और मुनस्यारी से दिल्ली के लिए संचालित रोडवेज की बस सेवा का संचालन बागेश्वर से हो रहा है। स्टाफ और बसों की कमी के कारण दोनों बस सेवाओं का संचालन जिला मुख्यालय से किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्र छात्राएं जल्द करें एप्लाई