Khatima news today बारिश के पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो साल के मासूम की गई जिंदगी, बदहवास हालत मे मां……
Khatima news today उत्तराखंड में मानसून की बारिश के कारण जगह-जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है तो कहीं भूस्खलन की स्थिति उत्पन्न हुई है इसके अलावा सड़कों के गड्ढे भी पूरी तरह पानी से भर गए है जो हादसों को न्योता दे रहे हैं। ऐसे ही एक दर्दनाक हादसे की खबर उधम सिंह नगर जिले से सामने आ रही है जहाँ पर एक महिला की गोद से 2 साल का मासूम बच्चा फिसलकर बारिश के पानी से भरे गड्ढे में डूब गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के शीलाबाबा धूलिया पलिया (पीलीभीत) निवासी नीतू इन दिनों बच्चों को लेकर अपने मायके उधम सिंह नगर जिले के खटीमा आई हुई थी। नीतू ने अपने 2 साल के बेटे कपिल को गोद मे उठा रखा था लेकिन तभी अचानक से वह नीतू के हाथ से फिसलकर बारिश के पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा जिसके बाद महिला बार बार अपने बेटे का नाम लेते हुए मदद की गुहार लगाती गई। उसने गड्ढे में डूबे कपिल को पकड़कर बाहर निकालने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। फिर महिला मदद के लिए जोर से चिल्लाई मदद करो मदद करो मेरे बच्चे को बचा लो तभी आवाज सुनकर वहां पर लोग पहुंचे लेकिन तब तक मासूम कपिल की सांसें थम चुकी थी। बार-बार अपने कलेजे के टुकड़े का नाम लेते हुए नीतू कह रही है कि उसे क्या पता था कि जिस बच्चे को वह अपने मायके लाई थी उसे दोबारा अब घर नहीं ले जा पाएगी।
मां की हालत देख कपिल के भाई बहन निशा और भारत भी रोते रहे इन मासूम को अभी यह एहसास नहीं हुआ कि उनका छोटा भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा। वहीं नीतू का पति गणेश विश्वास इन दिनों धान की रोपाई के लिए कर्नाटक गया हुआ है जिसके चलते उसे कुछ खबर नहीं थी कि जिस बेटे का माथा चूम कर वह परिवार के भरण पोषण के लिए कुछ दिनों पहले ही घर से निकला था अब कभी उसका मुस्कुराता चेहरा नहीं देख पाएगा। मासूम की मौत के बाद परिजनों ने काफी देर तक गणेश को इसकी सूचना नही दी लेकिन जैसे ही गणेश को फोन पर दुर्घटना की जानकारी मिली तो वह बेटे की याद मे फूट-फूट कर रोने लगा।