Uttarakhand news: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा ई रिक्शा को मारी टक्कर महिला का हाथ अलग
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर जिले के रुद्रपुर के गांव छिनकी के निवासी मो. तौफीक उर्फ विक्की पुत्र अब्दुल वाहिद, किच्छा पंजाबी मोहल्ला के निवासी कमलेश पत्नी किशन पाल और गोविंद निवासी ग्राम पंडरी सितारगंज समेत राजकुमारी ग्राम पंडरी सितारगंज ई-रिक्शा में सवार होकर चुकटी देवरिया की ओर जा रहे थे। तभी जैसे ही ई-रिक्शा आदित्य चौक से NH – 74 पर इंट्रार्क फैक्ट्री के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे बजरी से भरे डंपर ने ई-रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी। यह हादसा इतना भयावह था कि इसमें ई रिक्शा चालक समेत सभी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई वहीं महिला का हाथ कटकर अलग हो गया। तभी आसपास के लोगों की घटनास्थल पर तुरंत भीड़ इकट्ठा हो गई जिन्होंने पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी वही आक्रोशित लोगों ने डंपर चालक को बुरी तरह पीट डाला। हालांकि पुलिस प्रशासन के मौके पर पहुंचते ही मामले को शांत करवाया गया। हादसे में घायल हुए गोविंद और राजकुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है जिन्हें एंबुलेंस के जरिए रुद्रपुर जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि घायल विक्की और कमलेश का किच्छा सीएचसी अस्पताल में उपचार चल रहा है। गुस्साए लोगों का कहना है कि आए दिन NH 74 पर बने तिराहे पर इस तरह के दर्दनाक हादसे घटित हो रहे हैं। जिसके चलते उन्होंने इन तिराहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाने हाईवे पर बनी सर्विस लाइन पर खड़े डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने की माँग की है ।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।