Connect with us
Uttarakhand News: KMOU Bus accident in almora district 16 people injured

KMOU BUS

उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, केमू की बस पलटी…16 लोग घायल

Uttarakhand: पहाड़ में अनियंत्रित होकर पलटी केमू की बस (KMOU Bus Accident), यात्रियों में मची चीख-पुकार

राज्य (Uttarakhand) में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बात अगर पहाड़ी क्षेत्रों की करें तो पर्वतीय क्षेत्रों में हमेशा ही सड़क दुर्घटना का भय बना रहता है। पर्वतीय क्षेत्रों में होने वाली अधिकांश सड़क दुघर्टनाओं का कारण ओवरलोडिंग या वाहन‌ का तेज रफ्तार में होना ही सामने आता है। आज फिर राज्य के अल्मोड़ा जिले से सड़क दुघर्टना की ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है जहां बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओयू की बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने (KMOU Bus Accident) से बस चालक सहित 16 लोग घायल हो गए। दुर्घटना का कारण बस का तेज रफ्तार में होना बताया गया है। वो तो गनीमत रही कि बस खाई की तरफ नहीं पलटी अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था जिसके परिणाम काफी गंभीर होते। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने सभी को दुर्घटनाग्रस्त बस से निकालकर नजदीकी अस्पताल भिजवाया जहां सभी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में चलती बस में लगी आग, देखते ही देखते यात्रियों में मची अफरातफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही केएमओयू की एक बस वाहन संख्या यूके-04-पीए-1189 जैसे ही अल्मोड़ा जिले में स्थित लोधिया और काली मंदिर के बीच पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर पलट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई। हादसे में वाहन चालक समेत 16 यात्री घायल हो गए। एकाएक बस के पलट जाने से यात्रियों में चीख पुकार मच गई। बताया गया है कि घायलों में तीन बच्चे, तीन महिलाएं और दस पुरुष शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने तुरंत सभी घायलों को बस से बाहर निकालकर एंबुलेंस की मदद से बेस अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी भी उनका उपचार चल रहा है। हादसे में तीन लोगों के हाथ-पांव में गम्भीर चोटें आई हैं परन्तु उनकी हालत भी खतरे से बाहर बताई गई है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूल वैन को अज्ञात ट्रक ने मारी टक्कर,चालक की मौत

More in KMOU BUS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!