Connect with us
Uttarakhand news: Komal batra of Rudrapur udhamsingh nagar selected in Assam Rifles, has won gold medal in Karate.

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की कोमल असम राइफल्स में हुई चयनित, कराटे में कर चुकी है गोल्ड मेडल हासिल

गौरवान्वित हुआ उत्तराखण्ड (Uttarakhand): कराटे में नेशनल लेवल पर दो बार गोल्ड मेडल जीतने वाली कोमल अब करेंगी देश सेवा, असम राइफल्स (Assam Rifles) में हुआ चयन..

राज्य की बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। सबसे खास बात तो यह है कि सैन्य धाम के नाम से जाना जाने वाले इस वीरधरा की बेटियां अब सैन्य क्षेत्रों में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी कर रही है। आज हम आपको राज्य (Uttarakhand) की एक और ऐसे ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने अब तक न सिर्फ खेल के मैदान से राज्य का नाम रोशन किया है बल्कि अब वह असम राइफल्स (Assam Rifles) में चयनित होकर मां भारती की रक्षा करने जा रही है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले की रहने वाली कोमल बत्रा की, जिन्होंने असम राइफल्स की ओर से आयोजित स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में शानदार प्रदर्शन कर अपना स्थान सुनिश्चित किया है। कोमल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं समूचे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- नैनीताल की नैनिका रौतेला बनी नौसेना में सब लेफ्टिनेंट, माता-पिता ने कंधों पर लगाए स्ट्राइप

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के रूद्रपुर निवासी कोमल बत्रा का चयन असम राइफल्स द्वारा आयोजित स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में हो गया है। बता दें कि अब तक कराटे में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी कोमल ने मेघालय के शिलांग में आयोजित इस कोटा भर्ती में फिटनेस टेस्ट, कराटे फिजिकल तथा नौ प्रतिद्वंद्वियों को फाइट में हराकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया एवं मेडिकल में फिट हुई। श्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर कोमल को एक दिसंबर, 2021 को भर्ती किया गया है। सबसे खास बात तो यह है कि कराटे में शानदार प्रदर्शन करने वाली कोमल ने दो बार की राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल से हासिल किया है। कोमल के कोच लक्ष्मण सिंह ने बताया कि असम राइफल्स स्पो‌र्ट्स कोटा भर्ती में देश भर से 346 महिला कराटे खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें से कोमल सहित मात्र चार महिला कराटे खिलाड़ियों को ही भर्ती किया गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति सेना में बनी अफसर

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!