Neeraj Singh Bhandari Khatima: एक दिन पहले ही छुट्टियों पर घर आया था नीरज, बीते दिसंबर माह में ही हुई थी शादी, दुखद खबर से नवविवाहिता पत्नी हुईं बेसुध….
राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां हुए भयावह सड़क हादसे में भारतीय सेना के एक जवान का आकस्मिक निधन हो गया। मृतक जवान की पहचान नीरज सिंह भंडारी के रूप में हुई है। बताया गया है कि वह भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में तैनात था और एक दिन पहले ही छुट्टियों पर अपने घर आया हुआ था। इतना ही नहीं बीते दो दिसंबर को ही उसकी शादी हुई थी। इस दुखद घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और उसकी नवविवाहिता पत्नी सहित सभी परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है।
(Neeraj Singh Bhandari Khatima)
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के भूड़ाकिशनी निवासी नीरज सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी, भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती राजस्थान में थी। बीते पांच जनवरी को ही वह छुट्टियों पर अपने घर पहुंचा था। बताया गया है कि बीते शुक्रवार देर शाम को वह अपनी बाइक से खटीमा से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसकी बाइक सितारगंज रोड लोहियापुल के समीप पहुंची तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं नीरज ने भी मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उधर दूसरी ओर इस दुखद खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक नीरज की शादी पिछले महीने दो दिसंबर को हल्द्वानी निवासी सोनी से हुई थी। इस हादसे से सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Neeraj Singh Bhandari Khatima)