उत्तराखंड: कुमाऊं रेजिमेंट के जवान की सड़क हादसे में मौत छुट्टियों पर आया था घर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के उधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के भूड़ाकिशनी निवासी नीरज सिंह भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी, भारतीय सेना की 18 कुमाऊं रेजीमेंट में कार्यरत था। वर्तमान में उसकी तैनाती राजस्थान में थी। बीते पांच जनवरी को ही वह छुट्टियों पर अपने घर पहुंचा था। बताया गया है कि बीते शुक्रवार देर शाम को वह अपनी बाइक से खटीमा से घर की ओर लौट रहा था। इसी दौरान जैसे ही उसकी बाइक सितारगंज रोड लोहियापुल के समीप पहुंची तो सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली ने उसकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जहां ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई वहीं नीरज ने भी मौके पर ही दम तोड दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को परिजनों को सौंपा जाएगा। उधर दूसरी ओर इस दुखद खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक नीरज की शादी पिछले महीने दो दिसंबर को हल्द्वानी निवासी सोनी से हुई थी। इस हादसे से सोनी का रो-रोकर बुरा हाल है।
(Neeraj Singh Bhandari Khatima)