Uttarakhand: कुमाऊं रेजिमेंट (Kumaon Regiment) के उत्कृष्ट जवानों में से एक था मृतक राजेंद्र, बाक्सिंग में जीते थे कई मेडल..
राज्य (Uttarakhand) के ऊधमसिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां छुट्टी पर घर आए सेना के एक जवान का संदिग्ध परिस्थितियों में निधन हो गया। बताया गया है कि मृतक जवान राजेंद्र चंद भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट (Kumaon Regiment) में बतौर सिपाही तैनात थे। जवान के आकस्मिक निधन से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं परिजनों ने उसकी पत्नी पर राजेंद्र को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि मृतक के पिता जय बहादुर चंद की तहरीर पर चकरपुर पुलिस ने मृतक जवान राजेंद्र की पत्नी मनीषा चंद और सास पुष्पा देवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। चकरपुर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। बता दें कि मृतक राजेंद्र की गिनती कुमाऊं रेजिमेंट के उत्कृष्ट जवानों में होती थी। वह एक बाक्सर भी था। उसने रानीखेत ब्रिगेड चैंपियनशिप और विनागुरी चैंपियनशिप में बॉक्सिंग में गोल्ड मेडल भी जीता था। उधर दूसरी ओर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद परिजनों ने स्थानीय शारदा घाट पर मृतक जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ कर दिया है। मृतक जवान की अंतिम यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगों ने राजेंद्र को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान का आकस्मिक निधन, परिजनों में मचा कोहराम
वर्तमान में 20 कुमाऊं रेजिमेंट तैनात थे राजेंद्र, इन दिनों देहरादून जिले में थी पोस्टिंग:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र के चकरपुर निवासी राजेंद्र चंद, 2011 में सेना में भर्ती हुआ थे। वर्तमान में वह 20 कुमाऊं रेजिमेंट तैनात थे, इन दिनों उनकी पोस्टिंग राज्य के देहरादून जिले में थी। जहां से बीते जनवरी माह में राजेंद्र 50 दिन की छुट्टियां लेकर घर आए हुए थे। बताया गया है कि राजेंद्र का विवाह अप्रैल 2019 में देवरी निवासी मनीषा चंद से हुआ था। राजेंद्र के पिता जय बहादुर चंद के मुताबिक बीते 20 फरवरी को राजेंद्र अचानक उल्टी करने लगा। कारण पूछने पर राजेंद्र ने अपने पिता को बताया कि उसकी पत्नी मनीषा ने उसे जूस में जहर मिलाकर पिला दिया है। यह सुनकर परिजनों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। आनन-फानन में परिजन उसे लेकर खटीमा के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर बरेली रेफर कर दिया। जहां बीते 22 फरवरी को इलाज के दौरान राजेंद्र ने दम तोड़ दिया। जवान बेटे की आकस्मिक मौत से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं आरोपी बहू को देखते ही उनका आक्रोश भड़क उठा। आक्रोशित परिजनों ने सोमवार देर रात ही चकरपुर पुलिस चौकी पहुंचकर मृतक की पत्नी मनीषा एवं सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: छुट्टियों पर घर आए सेना के जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम