uttarakhand: छत से गिरने के बाद छाती में सरिया घुसना बताया जा रहा मौत का कारण, पुलिस मौत को मान रही संदिग्ध..
छुट्टियों पर अपने घर आए भारतीय सेना के जवान की असामयिक मौत की खबर राज्य के पिथौरागढ़ जिले से आ रही है। बताया गया है कि छत से गिरने के बाद सीने में सरिया घुसने से जवान की मौत हुई परन्तु पुलिस को मौके पर बंदूक भी मिली है। जिससे जवान की मौत का मामला पेंचीदा हो गया है। पुलिस इस मामले को संदिग्ध मानकर चल रही है। पुलिस ने मृतक जवान के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद मृतक जवान का अंतिम संस्कार पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। बता दें कि मृतक जवान भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात था। पुलिस जवान की संदिग्ध मौत के सभी कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: हाथ में तिरंगा लेते ही डबडबा गई पिता की आंखे, फिर बोले तेरी शहादत पर गर्व है
माता-पिता और पत्नी के साथ मृतक जवान अपने पीछे छोड़ गया है दो महीने की मासूम बच्ची को:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी के सेरासुरईधार ग्राम पंचायत निवासी राजेन्द्र सिंह दसौनी पुत्र मंगल सिंह दसौनी भारतीय सेना की कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। वर्तमान में उनकी पोस्टिंग कलकत्ते में थी। बताया गया है कि इन दिनों राजेंद्र छुट्टियों पर अपने घर आए हुए थे। बताया गया है कि बीते सोमवार को वह अचानक अपनी छत से नीचे गिर गए और इस दौरान एक सरिया उनके सीने में चुभ गया। और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि यह सभी बातें राजेंद्र के परिजनों द्वारा बताई गई है फिर भी घटनास्थल को देखने के बाद पुलिस को इस पर बिल्कुल भी विश्वास नहीं हो रहा है क्योंकि पुलिस को राजेंद्र की छत से कारतूस वाली एक राइफल भी मिली है, जिसके बाद पुलिस जवान की मौत को संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। मृतक जवान अपने पीछे माता पिता और पत्नी के साथ एक दो माह की बेटी को भी हमेशा के लिए छोड़कर चला गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: लाॅकडाउन बढ़ाने की नहीं हुई कोई अधिकारिक पुष्टि, राज्य ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव