Lalkuan Howrah Special Train: त्योहारी सीजन को देखते हुए भारतीय रेलवे लेने जा रहा है बड़ा फैसला, दिसंबर तक विस्तारित हो सकती है लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष ट्रेन…
Lalkuan Howrah Special Train
त्योहारों के सीजन एवं यात्रियों के दबाव को देखते हुए रेलवे ने काठगोदाम- मुंबई स्पेशल ट्रेन के साथ ही 05060/05059 लालकुआं-हावड़ा-लालकुआं विशेष ट्रेन की संचालन अवधि को भी दिसंबर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव किया है। बता दें कि हाल ही में इस ट्रेन के संचालन को 31 जुलाई से बढ़ाकर 30 अगस्त तक किया गया है।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: काठगोदाम मुंबई ट्रेन को दिसंबर तक किया गया विस्तारित, जाने रूट व शेड्यूल
Lalkuan Howrah Train Route
बताते चलें कि 05060 लालकुआं-हावड़ा विशेष ट्रेन लालकुआं से दोपहर 1:35 बजे संचालित होने के बाद 1:55 बजे किच्छा, 3:08 बजे भोजीपुरा पहुंचती है इसके बाद पीलीभीत, पूरनपुर, मैलानी, गोला गोकर्णनाथ, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर होते हुए अगले दिन रात 9:30 बजे हावड़ा पहुंचती है। वही वापसी में 05059 हावड़ा-लालकुआं विशेष ट्रेन हावड़ा से रात 11:30 बजे संचालित होने के बाद तीसरे दिन सुबह 10:55 बजे पीलीभीत, 12:05 बजे भोजीपुरा और दोपहर 1:55 बजे लालकुआं पहुंचती है। इस ट्रेन के संचालन को भी दिसंबर तक विस्तारित करने का प्रस्ताव रखा गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में चार नई रेल परियोजनाओं को मिलेगी गति, रेल बजट से मिलेगी करोड़ों की सौगात….