Lalkuan to Amritsar Train: कुमाऊं वासियों के लिए खुशखबरी लालकुआं जंक्शन से अमृतसर के लिए शुरू हुई रेल सेवा..
Lalkuan to Amritsar Train: उत्तराखण्ड में सड़क एवं हवाई यातायात व्यवस्था के साथ ही रेल सेवाओं का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। जहां एक ओर ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना का कार्य युद्धस्तर पर जारी है वहीं रेल मंत्रालय उत्तराखण्ड वासियों को नई नई ट्रेन सेवाओं की सौगात दे रहा है। इसी कड़ी में अब भारतीय रेलवे ने लालकुआं से अमृतसर के लिए नई ट्रेन के संचालन को न सिर्फ अपनी हरी झंडी दे दी है बल्कि इसका टाइम टेबल भी जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक लालकुआं रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी, जिसका शुभारंभ आगामी 5 मार्च को क्षेत्रीय लोकसभा सांसद एवं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट द्वारा किया जाएगा। अमृतसर से इस ट्रेन को आगामी 6 मार्च को लालकुआं के लिए रवाना किया जाएगा तथा यह प्रत्येक बुधवार को अमृतसर से लालकुआं के लिए संचालित होगी।
यह भी पढ़ें- खुशखबरी: टनकपुर – देहरादून सीधी रेल सेवा को रेल मंत्रालय से मिली मंजूरी….
इस संबंध में मिल रही जानकारी के मुताबिक लालकुआं रेलवे स्टेशन से अमृतसर रेलवे स्टेशन के लिए गाड़ी संख्या 15016 और 15015 का साप्ताहिक संचालन किया जाएगा। बताया गया है कि गाड़ी संख्या 15016 को लालकुआं से अमृतसर रूट के लिए सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर रवाना किया जाएगा, जबकि वापसी में अगले दिन बुधवार को गाड़ी संख्या 15015 अमृतसर से सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर लालकुआं के लिए रवाना होगी। इस नई ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान एवं एलएसएलआरडी के एक-एक, साधारण द्वितीय श्रेणी के 3, शयनयान श्रेणी के 6, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 5, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एवं वातानुकूलित प्रथम श्रेणी के एक-एक कोच सहित कुल 18 कोच लगाए गए है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दून-वाराणसी वाया पंतनगर फ्लाइट संचालित होगी मार्च माह से….
बात टाइम टेबल की करें तो लालकुआं से अमृतसर के लिए ट्रेन संख्या 15016 :-
- लालकुआं रेलवे स्टेशन : 13:40 बजे रवाना होगी
- रुद्रपुर रेलवे स्टेशन : 14:13 बजे
- मुरादाबाद रेलवे स्टेशन : 16:07 बजे,
- सहारनपुर रेलवे स्टेशन : 20:15 बजे,
- अंबाला रेलवे स्टेशन : 22:00 बजे,
- लुधियाना रेलवे स्टेशन: 23:46 बजे,
- जालंधर रेलवे स्टेशन: 00:50 बजे,
- अमृतसर रेलवे स्टेशन पर अगले दिन सुबह 2:20 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह अमृतसर से बुधवार को लालकुआं के लिए संचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15015 का टाइम टेबल:
- अमृतसर रेलवे स्टेशन : सुबह 5:55 बजे,
- जालंधर रेलवे स्टेशन : सुबह 07:07 बजे,
- लुधियाना रेलवे स्टेशन :08:12 बजे,
- अंबाला रेलवे स्टेशन : 10:05 बजे,
- सहारनपुर रेलवे स्टेशन: 11:25 बजे,
- मुरादाबाद रेलवे स्टेशन : 14:52 बजे,
- रुद्रपुर रेलवे स्टेशन: 16:50 बजे,
- लालकुआं रेलवे स्टेशन : 17:35 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें- Good news: काठगोदाम से अमृतसर के लिए चलेगी डायरेक्ट ट्रेन, रेलवे ने दी मंजूरी