Uttarakhand: बागेश्वर (Bageshwar) जिले के बोहाला गांव में हुआ हादसा, पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी महिला, मौत की खबर से महिला के दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल..
राज्य (Uttarakhand) के पहाड़ी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोग पहाड़ जैसा संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत करते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी यहां की महिलाओं को उठानी पड़ती है जो अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंचे-ऊंचे पेड़ों पर चढ़कर पशुओं के लिए चारा एकत्रित करती है, कई किलोमीटर दूर से लकड़ियां लाती है। महिलाओं के संघर्षभरी जिन्दगी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई बार पेड़ से गिरकर या जंगली जानवरों के हमले में उन्हें अपनी जान भी गंवानी पड़ती है। आज फिर राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से एक ऐसी ही दुखद खबर आ रही है जहां बोहाला में एक महिला की पशुओं के लिए चारा काटते समय पेड़ से गिरकर मौत हो गई। हादसे की खबर से जहां परिजनों में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी मातम पसरा हुआ है। बताया गया है कि मृतक महिला एक आशा कार्यकर्ता भी थी और उसके दो बच्चे भी हैं। महिला की मौत की खबर से दोनों बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड : पहाड़ में दर्दनाक हादसा, मेले में झूले से गिरकर किशोर की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के बोहाला गांव निवासी लीला देवी पत्नी किशन सिंह रोज की तरह रविवार सुबह साढ़े दस बजे गांव की अन्य महिलाओं के साथ पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई थी। जंगल पहुंचकर वह एक पेड़ पर चढ़ गई और पशुओं के लिए चारा काटने लगी। इसी दौरान लीला का पांव फिसल गया और वह एकाएक असंतुलित होकर पेड़ से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। लीला के साथ जंगल गई अन्य महिलाओं द्वारा घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने ग्रामीणों की सहायता से उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने लीला को मृत घोषित कर दिया। लीला की अकस्मात मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। बताया गया है कि मृतका का पति श्रीनगर में प्राइवेट नौकरी करते हैं। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: नहर में गिरने से बच्चे की मौत, माँ हुई बेसुध बुझ गया घर का इकलौता चिराग