Uttarakhand news live today: उत्तराखंड के सरकारी अफसर और कर्मचारी अब नहीं कर सकेंगे विवादित पोस्ट, बनाने जा रही सोशल मीडिया आचार संहिता…..
Uttarakhand news live today: उत्तराखंड सरकार सरकारी अफसर और कर्मचारियों के लिए नई सोशल मीडिया आचार संहिता लागू करने जा रही है जिसके तहत सरकारी कर्मचारी और अफसर अब सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट नहीं कर सकेंगे जो उनके कार्य क्षेत्र या सरकारी प्रतिष्ठा के खिलाफ हो। दरअसल यह कदम सरकारी कार्यों और उनकी छवि को सही बनाए रखने के लिए उठाया गया है। जिसमें सरकार का कहना है कि इस आचार संहिता के तहत सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक या अफवाह फैलाने वाली सामग्री पोस्ट करने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। बहुत बार सरकारी कर्मचारी और अधिकारी राज्य के मुद्दों पर बेबाकी से अपनी राय रखते हैं। जिससे कई बार सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ है जिसके चलते अब सोशल मीडिया पॉलिसी जनवरी महीनें में लागू होगी।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand municipal election: आज BJP प्रत्याशियों के नाम की कर सकती है घोषणा……
Uttarakhand Government employees social media prohibited: बता दें उत्तराखंड सरकार प्रदेश के सरकारी अफसर और कर्मचारियों के लिए एक नया नियम लागू करने वाली है जिसके तहत सोशल मीडिया आचार संहिता बनाई जा रही है जिसके निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को दिए हैं इसके साथ ही इस पॉलिसी का एक ड्राफ्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करने को कहा है। मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव आरके सुधांशु ने सोशल मीडिया पॉलिसी ड्राफ्ट तलब करने की पुष्टि की है। बताते चलें पिछले कुछ वर्षों से सरकारी कामकाज में सूचना प्रौद्योगिकी और स्मार्टफोन के इस्तेमाल के बाद से अधिकारियों और कर्मचारियों की सोशल मीडिया में अत्यधिक सक्रियता बढ़ गई है जिसके तहत यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में पहली बार सौर कौथिक ऊर्जा मेला, सब्सिडी के साथ सोलर वैन से भी मिलेगी जानकारी
हालांकि उनकी सक्रियता सरकारी कामकाज व योजनाओं के प्रमोशन और नितांत सामाजिक गतिविधियों तक सरकार को स्वीकार है लेकिन पिछले कुछ महीनो में सोशल मीडिया पर सरकार को असहज करने वाली विवादित पोस्टे भी चर्चा में रही है। जिसके चलते अल्मोड़ा स्याल्दे विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज के सहायक अध्यापक को विवादित पोस्ट के कारण निलंबित भी किया गया था। इसके अलावा भी कई सारे मामले सामने आ चुके हैं जिनको ध्यान में रखते हुए कार्मिक एवं सतर्कता विभाग को शासन स्तर पर सोशल मीडिया पॉलिसी बनाने का आदेश दिया गया है ताकि इस तरह की गतिविधियों पर लगाम लगाई जा सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand municipal election:उत्तराखंड निकाय चुनाव तिथि घोषित, आचार संहिता हुई लागू