Lokesh Kothari security officer: रिलाइंस जीसीएस में सिक्योरिटी आफीसर बने लोकेश कोठारी, गुजरात में हुई पहली पोस्टिंग….
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता की ऊंचे-ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आफीसर बन गया है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले लोकेश कोठारी की, जो जीसीएस रिलायंस में सिक्योरिटी आफीसर बन गए हैं। लोकेश की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
(Lokesh Kothari security officer)
यह भी पढ़ें- Dheeraj Chauhan SSC CGL: उत्तराखण्ड के धीरज चौहान ने उत्तीर्ण की एसएससी सीजीएल परीक्षा, बने डिविजनल अकाउंट्स आफिसर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के जाड़ापानी निवासी लोकेश कोठारी पुत्र केदार दत्त कोठारी, रिलायंस ग्लोबल कॉरपोरेट सिक्योरिटी जिसे ग्लोबल कॉरपोरेट सिक्योरिटी (जीसीएस) या रिलायंस जीसीएस में सिक्योरिटी आफीसर बन गए हैं। बताया गया है कि उनकी पहली पोस्टिंग गुजरात में हुई है। बता दें कि लोकेश ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के नैनीताल स्थित डीएसबी कैंपस से बीएससी तथा एमएससी भौतिक विज्ञान से की डिग्री हासिल की है। इस दौरान वह एनसीसी कैडेट भी रहे। लोकेश ने ओवरऑल परफॉर्मेंस में द्वितीय पुरस्कार, मैराथन में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है। उन्होंने फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) में प्रतिभाग किया। और रिपब्लिक डे परेड में भी प्रतिभाग कर कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं।
(Lokesh Kothari security officer)
यह भी पढ़ें- देवभूमि की दो सगी बहनों ने बढ़ाया मान एक बनी नर्सिंग ऑफिसर तो दूसरी असिस्टैंट प्रोफैसर