Nainital Max accident News:नैनीताल जिले के पतलोट मोटर मार्ग पर हुए भयावह हादसे में पिता पुत्री और मां सहित छः लोगों की मौत, तीन घायल बच्चों पर टूटा दुःखों का पहाड़ हुए अनाथ…
Nainital Max accident News
गौरतलब हो कि बीते बुधवार को हल्द्वानी से पुटपुड़ी जा रही एक मैक्स, वाहन संख्या UK04TA4243, नैनीताल जिले से 80 किलोमीटर दूर ओखलकांडा क्षेत्र के पतलोट से दो किलोमीटर पहले अनरबन के पास शाम करीब 6: 30 बजे बेकाबू होकर खाई में जा गिरी थी। जिसमें मैक्स चालक समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें एक शिक्षक महेश चंद्र रिखाडी भी शामिल हैं। जबकि 7 अन्य लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। मृतकों में तीन लोग एक ही परिवार के है। इस भयावह हादसे से जहां पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है वहीं भद्रकोट निवासी महेश चंद्र के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। हादसे में जहां महेश चंद्र उनकी पत्नी पार्वती देवी और बेटी कविता की मौत हो गई वहीं मृतक महेश के तीन बेटे 14 वर्षीय पंकज परगाई, 10 वर्षीय मनोज परगाई और 7 वर्षीय लक्की परगाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन तीनों भाइयों ने हादसे में अपने माता-पिता और बहन को खो दिया है।
Okhalkanda Nainital Max accident बता दें कि मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा विकासखण्ड के भद्रकोट निवासी महेश चंद्र परगाई, वर्तमान में अपने परिवार के साथ उधमसिंह नगर जिले के सितारगंज क्षेत्र के सिसौना में रहते थे। उनके परिवार में पत्नी पार्वती और चार मासूम बच्चे, 13वर्षीय पुत्री कविता परगाई, 14 वर्षीय पुत्र पंकज परगाई, 10 वर्षीय पुत्र मनोज परगाई एवं 7 वर्षीय सबसे छोटा पुत्र लोकेश उर्फ लक्की परगाई थे। बताते चलें कि महेश, सितारगंज सिडकुल की एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे। इन दिनों उनके बच्चों की स्कूल में गर्मियों की छुट्टियां पड़ी हुई थी। जिस पर महेश की पत्नी पार्वती ने छुट्टियों में अपने गांव जाने की योजना बनाई। उन्होंने इस सिलसिले में अपने पति महेश से भी बात की। महेश ने भी सोचा चलो कुछ दिन शहर के शोर-शराबे से बहुत दूर गांव की शांत वादियों, स्वच्छ आबोहवा में सुकून के कुछ पल बिताए जाए। यही सोचकर छः सदस्यीय परगाई परिवार बुधवार को सितारगंज से अपने गांव की ओर निकल पड़ा। उन्होंने हल्द्वानी तक का सफर बस से तय किया, जिसके बाद वह पुटपुड़ी निवासी भुवन भट्ट के मैक्स वाहन में बैठकर अपने गांव की ओर रवाना हुए। यह भी पढ़ें- Nainital Okhalkanda Max accident: नैनीताल के ओखलकांडा में मैक्स वाहन गहरी खाई में गिरा
Okhalkanda Max accident News बता दें कि मैक्स में अपने गांव, अपने क्षेत्र के लोग मिले तो उनका यह सफर और भी अधिक आनंदमय हो गया। अपने लोगों से बात करते-करते अपने गांव की ओर जाते हुए वे बहुत खुश थे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह उनका आखिर सफर होगा और इससे उनका भरा-पूरा परिवार पल भर में बिखर जाएगा। शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था। महेश के साथ उनकी पत्नी पार्वती एवं पुत्री कविता ने जहां मौके पर ही दम तोड दिया। वहीं इस हादसे में अपने माता-पिता एवं बहन को खो चुके तीन मासूम सुशीला तिवारी अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। अस्पताल में बेसुध पड़े 14 वर्षीय पंकज परगाई, 10 वर्षीय मनोज परगाई एवं 7 वर्षीय लोकेश उर्फ लक्की परगाई को शायद अब तक पता भी नहीं होगा कि वह अनाथ हो चुके हैं। इस भयावह हादसे ने उन्हें कभी न भुलने वाला एक ऐसा दर्द दे दिया है, जिसका मरहम शायद ही कोई लगा सकें।