Connect with us
Badrinath Highway road accident
सांकेतिक फोटो

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड: बदरीनाथ हाईवे पर बड़ा हादसा, पहाड़ से गिरे मलवे की चपेट में आई कार

Badrinath Highway road accident: बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ के पास मलवे की चपेट में आई कार, यात्रियों ने भागकर बचाई जान…

Badrinath Highway road accident: उत्तराखंड में इन दिनों भारी बारिश का कहर जारी है जिसके चलते मौसम विभाग बार-बार बारिश को लेकर चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी कर रहा है। बारिश के दौरान अधिकांश पहाड़ी इलाकों में लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे कई मार्ग अवरुद्ध हो रहे हैं। इसी बीच रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ में पहाड़ी से लगातार बोल्डर गिरने के कारण एक कार चपेट में आ गई जिसमें तीन लोग सवार थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: भयावह सड़क हादसे में ग‌ई पति की जिंदगी, बच्चों सहित गंभीर घायल हुई पत्नी

rudraprayag badrinath Highway landslide अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते रविवार को रुद्रप्रयाग जिले के बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में भारी बारिश के कारण लगातार पहाड़ी से बोल्डर गिरे जिसकी चपेट में एक कार आ गई। गनीमत रही कि कार में सवार लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। दरअसल रुद्रप्रयाग जिले में पिछले एक सप्ताह से आफत की बारिश बरस रही है। जिससे बार-बार बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन हो रहा है वहीं पिछले 6 सालों से ऑल वेदर परियोजना के तहत पपडासु खांखरा बाईपास नहीं बन पाया जिस कारण बदरीनाथ हाईवे के सिरोबगड़ में हल्की बारिश के होते ही राजमार्ग बंद हो जाता है। जिससे यात्रियों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर यमुनोत्री गंगोत्री के साथ ही केदारनाथ बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाला तिलवाड़ा मयाली घनसाली राज्य मार्ग भी बाधित चल रहा है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: मैक्स पर गिरा भारी भरकम बोल्डर चालक की गई जिंदगी विडियो आई सामने

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!