Mamta Joshi teacher accident: शिक्षिका ममता ने अस्पताल में उपचार के दौरान तोड़ दिया दम, अपने पीछे छोड़ गई है तीन बच्चों सहित भरा पूरा परिवार….
Mamta Joshi teacher accident
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भयावह सड़क हादसे की ऐसी ही एक खबर आज राज्य के चम्पावत जिले से सामने आ रही है जहां बाइक से छिटककर गंभीर रूप से घायल हुई एक शिक्षिका ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड दिया। उनके अकस्मात निधन की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे शिक्षा विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परीजनो को सौंप दिया है।
Mamta Joshi Champawat teacher अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के इजट्टा डुंगरा निवासी ममता जोशी एक शिक्षिका थी। वर्तमान में उनकी तैनाती पाटी विकासखण्ड के बिसारी विद्यालय में थी। बीते कई वर्षों से वह पाटी की न्यू कालोनी में रहती थी। बताया गया है कि बीते कुछ दिन पहले जब वह बाइक से कहीं जा रही थी तो रैगलबैंड के पास वह अचानक बाइक से छिटककर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिस पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें पहले जिला अस्पताल चम्पावत और फिर वहां से हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। चिकित्सकों के मुताबिक उनके सिर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोटें आई थीं। हायर सेंटर रेफर होने के उपरांत परिजनों ने उन्हें हल्द्वानी के एक अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड दिया। मंगलवार को जैसे ही यह खबर जैसे ही परिजनों के माध्यम से पाटी क्षेत्र में फैली तो देखते ही देखते पूरे क्षेत्र और जिला शिक्षा विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। शिक्षिका ममता जोशी अपने पीछे पति हरीश जोशी, पुत्र मोहित जोशी एवं दो बेटियों भानु एवं नेहा सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गई है।