Manish Arya Auditor exam: मनीष ने पाई लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेखा परीक्षा विभाग में सफलता, लेखा परीक्षक बन हासिल किया मुकाम…
Manish Arya Auditor exam
राज्य के होनहार युवा आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। अपनी काबिलियत के दम पर सफलता के ऊंचे ऊंचे मुकाम हासिल करने वाले राज्य के इन होनहार युवाओं की अभूतपूर्व सफलताओं की खबरों से हम आपको आए दिन रूबरू कराते रहते हैं। इसी कड़ी में आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिन्होंने लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेखा परीक्षा विभाग में आडिटर की परीक्षा में सफलता हासिल की है। जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले मनीष कुमार आर्या की, जो लेखा परीक्षक बन गए हैं। मनीष की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
यह भी पढ़ें- देहरादून के नितीश ने अस्सिटेंट अकाउंटेंट परीक्षा की उत्तीर्ण सूचना एवं संपर्क विभाग में मिली नियुक्ति
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत:-
Manish Arya Nainital
देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में मनीष कुमार आर्या ने बताया कि वह मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के मल्लीताल क्षेत्र के रहने वाले है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के यह उपलब्धि हासिल की है। बता दें कि अपनी प्रारम्भिक शिक्षा भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय नैनीताल से प्राप्त करने वाले मनीष ने सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल से इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत डी एस बी परिसर से नैनीताल से मास्टर्स आफ कामर्स की डिग्री हासिल की। बताते चलें कि मनीष के पिता प्रेम लाल आर्या जहां लोक निर्माण विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं वहीं उनकी माता एक कुशल गृहणी है। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि का श्रेय अपनी पत्नी रेनू को देने वाले मनीष बताते हैं कि रेनू ने कई असफलताओं व विषम परिस्थितियों में भी लगातार अपना सहयोग प्रदान किया और हमेशा उन पर भरोसा बनाए रखा जिससे की सफलता हासिल करने में काफी मदद मिली। वह बताते हैं कि रेनू खुद भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही है। जिस कारण वह उन्हें हमेशा अच्छे से समझ सकी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: हल्द्वानी के अमन जोशी ने उत्तीर्ण की UKPSC परीक्षा, बने असिस्टेंट अकाउंटेंट