Connect with us
Uttarakhand News : Manoj bisht and kamal joshi drowning in godawari river in Nashik Maharashtra

उत्तराखण्ड

उत्तराखंड: कमल पहाड़ से नासिक गया था नौकरी करने नदी में डूबने से मौत परिजनों में मचा कोहराम

होली के दिन दोस्तों के साथ नासिक (Nashik) में गोदावरी (Godawari) नदी में नहाने ‌ग‌ए थे नैनीताल के दोनों युवक, डूबने से हुई मौत, परिजनों में कोहराम..

होली के दिन नासिक (Nashik) में गोदावरी (Godawari) नदी में नहाने गए राज्य के दो युवकों की मौत की दुखद खबर आ रही है। बताया गया है कि मृतक दोनों युवक राज्य के नैनीताल जिले के रहने वाले थे और नासिक में ही एक निजी कंपनी में नौकरी करते थे। हादसे की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया वहीं होली की खुशियां भी पल भर में मातम में तब्दील हो गई। होली के अवसर सुबह दोनों मृतकों ने अपने परिजनों से बात कर उन्हें होली की शुभकामनाएं दी थी और जल्द ही घर आने का वादा भी किया था, परंतु शाम होते-होते आई इस दुखद खबर ने दोनों के परिवारों में कोहराम मचा दिया। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के प्रयासों से मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम किया गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पानी की टंकी में डूबने से बच्ची की मौत, कक्षा पांच की छात्रा थी आकांक्षा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के नैना गांव निवासी कमल सिंह और जिले की हल्द्वानी तहसील के गौजाजाली गली नंबर तीन निवासी मनोज जोशी उर्फ गुड्डू नासिक की एक कंपनी में नौकरी करते थे। एक तो दोनों उत्तराखण्ड के थे, ऊपर से एक ही जिले के होने के कारण दोनों में बहुत अच्छी दोस्ती भी हो गई थी। बताया गया है कि सुबह अपने-अपने परिजनों को होली की बधाई देने के बाद मनोज और कमल अपने दोस्तों के साथ गोदावरी नदी में नहाने चले गए। इसी बीच नहाते-नहाते कमल अचानक नदी में डूबने लगा। जिस पर मनोज ने बिना कोई देरी किए तुरंत उसे बचाने की कोशिश करने लगे, परंतु कमल‌ को बचाने के प्रयास में वह खुद दलदल में फस ग‌ए।‌ इससे पहले कि उनके साथ आए दोस्त कुछ कर पाते नदी में डूबने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से दोनों के दोस्तों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: पहाड़ में दुखद हादसा, नदी में नहाने गए 19 वर्षीय युवक की डूबने से दर्दनाक मौत

More in उत्तराखण्ड

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!