Married woman dies in Nainital नैनीताल में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने पति समेत ससुरालियों पर लगाया ह्त्या का आरोप…….……
Married woman dies in Nainital: नैनीताल जिले के कालाढूंगी थाना क्षेत्र के ग्राम पाटकोट से एक बेहद दुखद मामला सामने आ रहा है जहाँ एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गई जिस कारण पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बता दे कि मृतक महिला अपने पीछे दो बच्चों समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गई है।
यह भी पढ़िए: उत्तराखण्ड: अब दिल्ली देहरादून का सफर भी हुआ महंगा, बढ़ गए टोल टैक्स के दाम
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल जिले के डोन परेवा निवासी किरन का विवाह 13 वर्ष पहले नैनीताल के रामनगर में स्थित ग्राम पाटकोट के निवासी नवीन कर्नाटक के साथ हुआ था। बता दें कि मृतका के मायके पक्ष के लोगो ने उसके पति नवीन और ससुराल वालों पर गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई वर्षों से नवीन और ससुराल वाले महिला का उत्पीड़न कर रहे थे जिस पर कई बार गांव में पंचायत के बाद दोनों पक्षों में समझौता भी कराया गया था।लेकिन बीते रविवार को किरन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को ससुराल वालों को सौंप दिया । वहीं दूसरी ओर किरन के मायके पक्ष ने उसके पति नवीन और उसके ससुराल वालो पर किरन को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है। कालाढूंगी थाना अध्यक्ष भगवान सिंह मेहर का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही जाएगी।