Martyr kunwar Negi Rudraprayag: रुद्रप्रयाग जिले के हवलदार कुंवर सिंह हुए शहीद तुंगनाथ घाटी में पसरा मातम, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई…..
Martyr kunwar Negi Rudraprayag: राज्य के रुद्रप्रयाग जिले से समूचे प्रदेश के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है। जहां का रहने वाला एक जवान मां भारती की सेवा करते हुए चमोली जिले के जोशीमठ के टोपीडाग बॉर्डर पर तैनाती के दौरान शहीद हो गए हैं। शहीद जवान की पहचान हवलदार कुंवर सिंह नेगी के रूप में हुई है। उनकी शहादत की खबर सुनते ही रुद्रप्रयाग जिले समेत समूचे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई तथा उनके परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं बीते शुक्रवार की देर शाम शहीद कुंवर सिंह के पार्थिव शरीर को सेना वाहन से उनके पैतृक गांव लाया गया जहां पर उन्हें अंतिम विदाई दी गई।
havildar kunwar singh Negi Rudraprayag अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के ऊखीमठ की तुंगनाथ घाटी के सारी गांव के निवासी 41 वर्षीय हवलदार कुंवर सिंह जो इन दिनों 9 वीं पर्वतीय ब्रिगेड समूह के अंतर्गत 1842 पायनियर कम्पनी मे जोशीमठ मलारी से आगे ऊंचाई वाले स्थान टोपीटांग बॉर्डर पर तैनात थे इस दौरान उनका अचानक से स्वास्थ्य खराब हो गया जिसके चलते वह शहादत को प्राप्त हो गए। उनके शहीद होने की सूचना मिलते ही रुद्रप्रयाग जिले समेत समूचे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। साथ ही उनके परिजन यह खबर सुनते ही रो बिलख पड़े। वहीं बीते शुक्रवार की देर शाम को शहीद कुंवर सिंह का पार्थिव शरीर सेना वाहन से सारी गांव लाया गया जहां पर तिरंगे से लिपटे पार्थिव शरीर को देखकर उनके परिजनों समेत समस्त ग्रामीणों की आँखे नम हो गई। शहीद के पार्थिव शरीर को पहले उनके घर पर अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया जहाँ पर सेना के जवानों ने उन्हें सलामी दी । इसके बाद उनके पार्थिव शरीर को सारी गांव से पैतृक घाट आकाशकामिनी नदी ले जाया गया जहां पर उनकी अंतिम यात्रा पर ग्रामीणों का जल सैलाब उमड़ पड़ा तथा सैन्य अधिकारियों समेत समस्त ग्रामीणों ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। शहीद हवलदार कुंवर सिंह के पार्थिव शरीर को उनके भतीजे अमन सिंह ने मुखाग्नि दी। इस दौरान हवलदार कुंवर सिंह अमर रहे सहित भारत माता के जयकारे लगाए गए।