Pramod Dabral Army Rudraprayag : गढ़वाल राइफल्स का जवान जम्मू कश्मीर में शहीद पैतृक गांव पहुंच पार्थिव शरीर
Pramod Dabral Army Rudraprayag: गौरतलब हो कि दो गढ़वाल राइफल्स के जवान प्रमोद डबराल ड्यूटी के दौरान जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए। इस दुखद घटना से जहां शहीद के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है वही समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि के जवाड़ी भरदार निवासी 30 वर्षीय प्रमोद डबराल जम्मू कश्मीर में तैनात थे। बीती 12 सितंबर को आर्मी बस की छत पर ड्यूटी करते समय करंट लगने से वे झुलस हो गए थे आनन फानन में उन्हें स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया जिसके बाद सेना के जवान आज सुबह उनके पार्थिव शरीर को जवाड़ी गांव लाए, पार्थिव शरीर घर पहुंचते ही परिजन ताबूत से लिपट बिलख पड़े।
Pramod Dabral Saheed: नायक प्रमोद डबराल की शहीद से माता शांति देवी, पिता राजेन्द्र डबराल, पत्नी प्रिया सहित बहिन किरण और नीतू का रो-रोकर बुरा हाल है। शहीद की शादी तीन वर्ष पहले ही हुई थी और वह अपने पीछे पत्नी और दो साल की बेटी समेत भरे पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड़ गये हैं। बताते चलें कि शहीद प्रमोद का अलकनंदा-मंदाकिनी के संगम तट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। जहां उनके बड़े भाई राजेन्द्र डबराल ने उन्हें मुखाग्नि दी. आपको बता दें कि शहीद जवान प्रमोद ने 10 वर्ष सेना में अपनी सेवाएं दी और अब मां भारती की रक्षा करते हुए हमेशा के लिए अलविदा कह गए।