Uttarakhand Mass marriage scheme: उत्तराखंड मे सामूहिक कन्या विवाह योजना की होगी शुरुआत, योजना का नाम होगा मुख्यमंत्री कन्यादान योजना………
Uttarakhand Mass marriage scheme: उत्तराखंड मे समय – समय पर राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं की पहल लोगों के हितों को ध्यान मे रखकर की जाती है फिर चाहें वह योजना बेटियों के हितों से संबंधित गौरा कन्या धन योजना हो या फिर कोई अन्य योजना जिसका लाभ वह लोग उठा सकते है जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड मे धामी सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना की शुरुआत करने जा रही है जिसके जरिए सरकार प्रदेश में गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में सहयोग करेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पर्वतीय जिलों के लिए शुरू हुई ईधन सखी योजना महिलाएं गैस रिफिल से कमाएंगी पैसा…
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में सामूहिक कन्या विवाह योजना शुरू होगी। इसके लिए राज्य सरकार सामूहिक कन्या विवाह योजना का प्रस्ताव तैयार कर रही है। इस योजना का नाम मुख्यमंत्री कन्यादान योजना होगा। दरअसल उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार, सामूहिक कन्या विवाह योजना की पहल पहले ही लागू कर चुकी है जिसकी राह पर अब धामी सरकार भी चलने जा रही है। मुख्य सचिव ने बुधवार को इस संबंध में बैठक बुलाई है। बताया गया है कि बैठक में समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के प्रस्ताव पर चर्चा होगी और उसका प्रस्तुतीकरण होगा। बैठक में वित्त विभाग ,पंचायती राज विभाग ,शहरी विकास , ग्राम्य विकास समेत श्रम व महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को भी बुलाया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार इन छात्र-छात्राओं को देगी 15 लाख रुपए आप भी उठाएं योजना का लाभ….
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बाल विवाह जैसे असामाजिक कृत्यों को रोकना तथा बाल शिक्षा को बढ़ावा देना है और ऐसे परिवारों की मदद करना है जो गरीबी के कारण अपनी कन्या का विवाह अच्छे ढंग से नहीं कर पाते हैं। उत्तर प्रदेश में यह योजना शुरू हो चुकी है वहां इस योजना के तहत उन्हीं परिवारों को पात्र माना जाता है जिनकी सालाना आय 2 लाख रुपये होती है। वहां पर सामूहिक विवाह कन्या योजना के तहत प्रति युगल 51 हजार रुपए खर्च करने का प्रावधान है जिसमें 35,000 रुपए वधु को दांपत्य जीवन एवं गृहस्थी शुरू करने के लिए उसके बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं तथा ₹10,000 की उपहार सामग्री वर वधु को विवाह के अवसर पर प्रदान की जाती है। इतना ही नहीं ₹6,000 समारोह के आयोजन के लिए खर्च किए जाते हैं।